Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs NZ: भारत की हार पर भड़के Sachin Tendulkar, पूछे तीखे सवाल

Send Push

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैच गंवाकर मुश्किल में फंस गई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण

अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को इस शृंखला में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे, जबकि 1 ड्रॉ करवाना होगा। ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।


न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का गुस्सा फूटा है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर तीखे सवाल पूछे हैं?


ये भी पढ़ें- टीम मीटिंग में नहीं, खिलाड़ियों को टॉयलेट में डांटते हैं MS Dhoni


मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- भारत में 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, खराब शॉट सेलेक्शन था, या मैच से पहले प्रैक्टिस की कमी थी?



इसके साथ ही तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की तारीफ भी की है। साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को सराहा है।

टेस्ट सीरीज का हाल

न्यूजीलैंड के विरुद्ध बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रन पर सिमट गई थी। इस मुकाबले को भारत ने 8 विकेट से गंवाया। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा।


भारतीय टीम के पास मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में लाज बचाने का मौका था, लेकिन शर्मनाक बल्लेबाजी के चलते भारत ने ये मुकाबला भी 25 रन से गंवा दिया।


Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now