West Indies vs England, 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने सभी कौ हैरान कर दिया।
आखिर क्या हुआ?इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीके लिए उतरी और मैथ्यू फोर्ड ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स को आउट करके वेस्टइंडीज को शुरुआती सफलता दिला दी।
पारी का चौथा ओवर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) के हाथों में था। ये उनका मैच में दूसरा ओवर था। जोसेफ ने कप्तान शाई होप से फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बात की, लेकिन ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद वह काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने होप और स्लिप पर खड़े फील्डर्स की ओर हाथ हिलाते हुए इशारा किया।
जोसेफ फील्ड सेटअप से नाराज थे। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने 148 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इसी के साथ जोसेफ ने वेस्टइंडीज को अहम सफलता दिला दी।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 mega auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस में कौन-कौन भारतीय?
विकेट मिलने के बाद भी जोसेफ का गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने कोई जश्न नहीं मनाया। शाई होप ने भी फील्डिंग चेंज नहीं की, जिससे नाराज होकर जोसेफ ओवर पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए।
Gets angry! 😡
— FanCode (@FanCode) November 6, 2024
Bowls a wicket maiden 👊
Leaves 🤯
An eventful start to the game for Alzarri Joseph! 😬#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/2OXbk0VxWt
एक ओवर बाद जोसेफ वापस मैदान पर लौटे, लेकिन उन्हें तुरंत गेंदबाजी नहीं थमाई गई। इसका फायदा रोमारियो शेफर्ड को मिला और उन्हें मैच में अपनी पहली गेंद फेंकते ही सफलता हासिल कर ली।
मैच का हालमुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए फिल साल्ट ने 74, जबकि डैन मूसले ने 57 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 43 ओवर में जीत दर्ज कर ली। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 102 रन बनाए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि केसी कार्टी ने नाबाद 128 रन की पारी खेली।
You may also like
मालती मैरी सीख रही बेली डांस, मां प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई झलक
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मेधावी छात्रों को मिलेगा एजुकेशन लोन, गरीब और मध्यम वर्ग बनेगा सशक्त
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी
झुंझुनू में BJP के स्टारक प्रचारकों की एंट्री, सतीश पूनिया बोले- 26 बार एक ही खानदान को मौका दिया
ऑस्ट्रेलिया में भी प्लॉप हुए KL Rahul, IND-A के लिए बनाए पाए सिर्फ 4 रन