Top News
Next Story
NewsPoint

Ajaz Patel जैसे गेंदबाज लोकल क्लब में मिल जाएंगे! Mohammad Kaif ने दिखाया 'आईना'

Send Push

मुंबई में जन्मे एजाज पटेल (Ajaz Patel) यहीं की धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 'विलेन' साबित हुए। न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए एजाज पटेल ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के विरुद्ध 11 विकेट झटके।

प्लेयर ऑफ द मैच

एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी इनिंग में 6 शिकार किए। उनकी गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा और न्यूजीलैंड ने 25 रन के करीबी अंतर से ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। एजाज पटेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

चुनिंदा गेंदबाजों में एजाज पटेल

एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट के उन 3 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं। एजाज साल 2021 में मुंबई के मैदान पर ये कारनामा भारत के खिलाफ कर चुके हैं।


हालांकि भारत के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एजाज पटेल को 'सामान्य गेंदबाज' बताया है। कैफ का मानना है कि ऐसे बॉलर भारत के क्लब में मिल जाते हैं।


ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के 15 भाई-बहन! सुनकर दंग रह गए माइकल वॉन


मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने एजाज पटेल की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा-  "जो ये ग्लेन फिलिप्स हैं, एजाज पटेल हैं... मैं झूठ नहीं बोल रहा, मैं दिल्ली में प्रैक्टिस करने जाता हूं, आरपी एकेडमी है, वहां आपको रोज ऐसे गेंदबाज मिल जाएंगे। सच्ची बता रहा हूं।"


"एजाज पटेल जो बॉल डाल रहे हैं, उनका अगर पिच मैप देखोगे ना वो दो बॉल तो शॉर्ट डाल रहे हैं... दो फुलटॉस डाल रहे हैं... दो लेंथ गेंद डाल रहे हैं, वहां पर हम आउट हो रहे हैं।"


कैफ ने आगे कहा, "ग्लेन फिलिप्स जो पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। उनका कंधा खुल गया। इतनी गेंदबाजी कभी नहीं लाइफ में की नहीं होगी। वह फुलटॉस डाल रहे हैं, कीपर बाई दे रहा है, मतलब जीरो गेंदबाजी। पार्ट टाइमर्स से हम हार गए। चाहे एजाज पटेल ने 22 विकेट लिए हैं वानखेड़े में, लेकिन अगर आप बॉल टू बॉल देखोगे तो उनकी बॉल लैंड नहीं हो रही, सिर्फ दो गेंद वो ठीक डाल रहे हैं। मैं मानता हूं कि ये हार बहुत शर्मिंदगी वाली है।"


Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now