दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्में और टीवी शो किए हैं। मुकेश खन्ना उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर अपनी खास पहचान बनाई है।
अभिनेता ने फिल्म ‘रूही’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। लेकिन, टीवी शो महाभारत, शक्तिमान जैसे शो से भी खूब लोकप्रियता हासिल हुई। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि भीष्म पितामह, शक्तिमान और गंगाधर जैसे किरदार सालों बाद भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।
इसी बीच लेटेस्ट खबरों की मानें तो मुकेश खन्ना एक बार फिर से शक्तिमान बन वापसी करने जा रहे हैं। 66 साल के मुकेश खन्ना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
#MukeshKhanna Ruining #Shaktimaan Nostalgia 😥 pic.twitter.com/7bDK4PDzVF
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) November 11, 2024
दरअसल, सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना के कुछ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आइकॉनिक ‘शक्तिमान’ कॉस्ट्यूम पहने मीडिया से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच वह मीडिया से वापसी का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे जहां शक्तिमान के फैंस इस बात से बहुत खुश हैं वहीं कुछ इस बात से नाराज भी हैं।
ANI से बात करते हुए करते हुए मुकेश खन्ना कहते हैं कि “शक्तिमान के किरदार में वापस लौट रहे हैं। यह पोशाक मेरे अंदर से आई है। मैं हमेशा मानता हूं कि ये किरदार मेरे अंदर से आता है। मैंने शक्तिमान में अच्छा अभिनय किया, क्योंकि वो किरदार मेरे दिल से था।”
अभिनेता ने आगे कहा “अभिनय का असल मतलब आत्मविश्वास है। जब मैं शूटिंग करता हूं तो मुझे कैमरे का ध्यान नहीं रहता। मुझे शक्तिमान बनकर बहुत खुशी हो रही है और मैं इससे ज्यादा खुश हूं। मैं अपना वो कर्तव्य निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और 2005 तक जारी रखा। मुझे लगता है कि मेरा ये काम 2027 में लोगों तक पहुंचना चाहिए। आज की पीढ़ी तेज रफ्तार से भाग रही है। उन्हें थोड़ा रुकने और अपने जीवन में ठहराव लाने की जरूरत है।”
हालांकि जहां एक ओर शक्तिमान उनकी वापसी से खुश हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ट्रोल ने लिखा- ‘बाल कलर कराना मत भूलना।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शक्तिमान पेटुमान।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बचपन में देखकर खुश होता था, अब बोर हो रहा है।’
You may also like
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास
धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में पहले दिन 65548 क्विंटल धान की हुई खरीद
प्रशासनिक सुधारों पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी
प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला अस्वीकार्य, राजनीति में संयम बहुत जरूरी : मदन राठौड़