Top News
Next Story
NewsPoint

18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar

Send Push

Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच शारजाह में 6 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने 92 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के 18 वर्षीय गेंदबाज अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने अपनी चमक बिखेरी।


अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने इस मैच में 6.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान एक मेडन ओवर भी निकाला।

कौन हैं अल्लाह गजनफर? (Who is Allah Ghazanfar)

20 मार्च 2006 को जन्मे अल्लाह गजनफर ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू किया था। करियर की शुरुआत उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में की, लेकिन दौलत अहमदजई से मिली ट्रेनिंग के बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी।


साल 2023 में आईपीएल नीलामी में अल्लाह गजनफर भी थे। वह उस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे। मगर 20 लाख के बेस प्राइज के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।



साल 2024 में अल्लाह गजनफर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।


ये भी पढ़ें- Video: क्रिकेट मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा, विकेट मिलते ही गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौटे Alzarri Joseph


अल्लाह गजनफर की तुलना उनके हमवतन मुजीब उर रहमान के अलावा भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से की जाती है। गजनफर के इंटरनेशनल करियर को देखें, तो उन्हें अब तक सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलने का मौका मिला है। 7 मार्च 2024 से लेकर अब तक गजनफर ने कुल 6 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें कुल 154 रन देकर 10 शिकार कर चुके हैं।

मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 235 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मोहम्मद नबी ने 84 रन बनाए, जबकि कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने 52 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 शिकार किए।



आसान टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अल्लाह गजनफर के सामने घुटने टेक दिया। बांग्लादेश 34.3 ओवरों में 143 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 47 रन बनाए, जबकि सौम्य सरकार 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।


Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now