IND vs SA, 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में चौथा टी20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 135 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
IND vs SA, 4th T20I: इस मुकाबले में भारत के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अटूट 210 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत को 283/1 के स्कोर तक पहुंचाया।
तिलक वर्मा-संजू सैमसन का धमाकातिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्कों और 9 चौकों के दम पर नाबाद 120 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 56 बॉल में 109 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
सैमसन के छक्के से चोटिल हुई फैनसंजू सैमसन के एक छक्के से फीमेल फैन चोटिल हो गईं। इस फैन के मुंह पर गेंद जोर से लगी। दर्द से फैन रोने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फैन से मिलने पहुंचे संजू सैमसनमैच के बाद संजू सैमसन इस फैन से मिलने पहुंचे। उन्होंने फैन ने हालचाल जाना और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीरीज में जड़ी 2 सेंचुरीसंजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा बेहद खास रहा। चार मुकाबलों की इस सीरीज में उन्होंने 2 शतक जड़े। शेष दो मैच में वह खाता नहीं खोल सके। भारत ने ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
पिछली 5 T20I पारियांये T20I फॉर्मेट में संजू सैमसन का तीसरा शतक है। तीनों ही सेंचुरी इसी साल लगी हैं। संजू पिछली 5 T20I पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके करियर को देखा जाए तो वह 37 मुकाबलों में 27.93 की औसत के साथ 810 रन जड़ चुके हैं।
बात अगर चौथे टी20 मुकाबले की करें, तो भारतीय टीम के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवरों में 148 रन पर सिमट गई।
इस टीम ने महज 10 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (43) और डेविड मिलर (36) के बीच पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इस पार्टनरशिप के टूटते ही साउथ अफ्रीकी टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट हाथ लगा।
You may also like
महाराष्ट्र चुनावों की दौड़ में आगे कौन, ये बताना क्यों है जोखिम भरा काम
बिपाशा और करण ने मुंबई में मनाया देवी का दूसरा जन्मदिन
हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : प्रदीप भंडारी
पारिवारिक कलह दूर करने के लिए करें ये व्रत, जानें नियम
Jasprit Bumrah की शानदार तस्वीरों को देख, Ishan Kishan ने दिया गेंदबाज को खास नाम