मुंबई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में बुधवार को चुनाव जनसभा में कहा कि पार्टी के तीन नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि देश एक है और अक्षुण्ण है फिर भी बटेंगे तो कटेंगे का नारा देकर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। खरगे ने महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों का देश की लड़ाई में दूर-दूर तक कोई योगदान नहीं है। इन लोगों ने भारतीय संविधान का सम्मान कभी नहीं किया। इन लोगों ने अब देश में झूठ परोसना शुरू कर दिया है और बटेंगे तो कटेंगे का नारा देना शुरू कर दिया है। खरगे ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने पर उन्हें सबक सिखाने की अपील की है। खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार ने झूठे वादे कर लोगों को धोखा दिया है। महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास को सही कीमत नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार कृषि वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर किसानों को लूट रही है लेकिन सोयाबीन कपास का एमएसपी नहीं बढ़ाई जा रही है। राज्य सरकार ने कहा था कि सोयाबीन पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देंगे, लेकिन नहीं दिया। वर्तमान सरकार कभी भी अपने वादे पूरे नहीं करती। खरगे ने झूठी और धोखेबाज सरकार को सत्ता से हटा कर लोगों के हित में महाविकास अघाड़ी की स्थापना करने की अपील की है।
You may also like
14 नवम्बर को बजरंगबली जी की तरह ताकतवर होंगे ये राशि वाले लोग
Honda Activa EV Set to Revolutionize India's Two-Wheeler Segment
साली के ससुराल रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर…
OnePlus Ace 5 Expected to Launch Next Year: Here's What to Expect
बॉलीवुड के ये 5 सितारे बरसों से हैं गायब, परिवार ने भी छोड़ दी आस, जिंदा हैं या नहीं, कोई नहीं जानता