Top News
Next Story
NewsPoint

बाला साहेब जिंदा होते तो उद्धव ठाकरे को मार देते गोली

Send Push

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। कुडाल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान नारायण राणे का विवादित बयान सामने आया है। नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर सीधे तौर पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा कि आज अगर वह (बाला साहेब ठाकरे) होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते।

याद आ गए बाला साहेब ठाकरे- राणे
चुनावी सभा के दौरान बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे। नारायण राणे ने कहा, 'शिवसेना प्रमुख का बेटा एक सभा में कहता है। अगर आपको सोसायटी में बकरीद की इजाजत नहीं देनी है तो दिवाली की कंदील (लालटेन) भी उतार दीजिए। मुझे बाला साहेब ठाकरे याद आ गए। इसके ऐसा बोलने पर वह गोली मार देते। सच कह रहा हूं।'

उद्धव का व्यवहार परिवार के गरिमा के मुताबिक नहीं
इसके साथ ही बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा, 'उद्धव ठाकरे का व्यवहार परिवार की गरिमा के मुताबिक नहीं है। उद्धव हिंदुत्व से समझौता करके मुख्यमंत्री बने थे। अपने ढाई साल के कार्यकाल में उद्धव ने सिर्फ दो दिन काम किया और एक बार फिर वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। महाराष्ट्र में ऐसे लोगों को सत्ता कौन देगा?'

‘एक हैं, तो सेफ हैं, पीएम मोदी का नया नारा
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के नए नारे के साथ की। उनका यह आह्वान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के कुछ दिनों के बाद ही आया है।

कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रही- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगियों को चुनौती दी कि वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 15 मिनट के लिए हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की प्रशंसा में बुलवाकर दिखाएं। दिन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की ‘विभाजनकारी’ राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दिनों से ही पार्टी आरक्षण की विरोधी रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now