नवादा । जिले में नेमदारगंज थाना की पुलिस ने रविवार को एक बाइक सवार युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गोगन मोड़ के पास से गिरफ्तारी की गई। युवक छोटकी अमांवा गांव का निवासी बताया गया है। इस बावत आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया है। बताया जाता है कि नेमदारगंज थाना की पुलिस गश्ती पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार पर नजर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, पुलिस वाहन को देखते ही वह बाइक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने तत्काल पीछा किया और उसे गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान छोटकी अमांवा गांव निवासी मो. क्यूम अंसारी के पुत्र गुलजार अंसारी के रूप में की गयी है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि युवक किसी की हत्या के नियत से पिस्तौल लेकर जा रहा था। अगर पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, तो युवक किसी बड़े वारदात को भी अंजाम दे सकता था।
You may also like
आनंद विहार-भागलपुर और दिल्ली-सहरसा के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ऐलान
ई-कॉमर्स के लिए ट्यूलिप डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
समान न्याय और निरर्थक औपनिवेशिक प्रथाओं से छुटकारा न्यायपालिका के मार्गदर्शक सिद्धांत होने चाहिएः राष्ट्रपति
सीबीआई ने बंगाल सहित तीन राज्यों में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ की कार्रवाई, 60 लाख से अधिक नकदी, सोना-चांदी और जिंदा कारतूस बरामद
डोगरा सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित