Top News
Next Story
NewsPoint

प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर की बैठक

Send Push

अररिया। पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे बुधवार को अररिया पहुंचे,जहां उन्हें समाहरणालय परिसर में डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ दावा-आपत्ति प्राप्ति, ईआरओ-नेट पर अपलोडिंग की स्थिति, दावा-आपत्ति का निष्पादन, लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात की समीक्षा, अभिलेखों की तैयारी आदि की जानकारी ली गई। साथ ही निर्वाचक सूची प्रेक्षक को भेजे जाने वाले प्रथम भ्रमण से संबंधित रिपोर्ट के बिंदुओं पर भी गहन समीक्षा की गई।जिस पर वे संतोषप्रद दिखे।आयुक्त द्वारा सभी संबंधित को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में किए जाने वाले सभी कार्यों का स्वयं पर्यवेक्षण करने निर्देश दिया गया। साथ ही निर्वाचन विभागीय अन्य अनुदेशों का अनुपालन का भी निर्देश दिया गया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है तथा 28 नवंबर 2024 तक योग्य निर्वाचकों से दावा आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं। इस अवधि में ही 02 एवं 03 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित की गई थी। अगला विशेष अभियान दिवस दिनांक 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर दावा आपत्ति यथा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं के जागरूकता हेतु मुख्य चौक चौराहों पर फ्लैक्स, पोस्टर आदि का मुद्रण कर लगाया गया है तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now