Top News
Next Story
NewsPoint

पूर्वी चंपारण के 10 और फर्जी डिग्री वाले शिक्षको पर प्राथमिकी

Send Push
image

पूर्वी चंपारण ।जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 10 और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस प्रकार अब तक 24 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर केस दर्ज हो चुका है। निगरानी विभाग की इस कारवाई के बाद जिले में फर्जी डिग्री पर शिक्षक बने लोगो में हड़कंप है। जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने मंगलवार को जिले के कल्याणपुर और चकिया थाना क्षेत्र के 10 फर्जी शिक्षको को चिन्हित प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इसके पूर्व निगरानी विभाग ने जिले के बंजरिया, पीपराकोठी व तुरकौलिया थाना में 14 शिक्षको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। निगरानी विभाग ने कल्याणपुर थाना मे जिन फर्जी डिग्रीधारी शिक्षको पर प्राथमिकी दर्ज करायी है,उसमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में कार्यरत शिक्षक रानू पासवान,नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बांस घाट(पासवान टोला)की शिक्षिका विभा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकी कुवआं की शिक्षिका मनोरमा कुमारी। चकिया थाना में जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है उसमे एनपीएस फुलवरिया के शिक्षक जयप्रकाश कुमार यादव,प्राथमिक विद्यालय अहिमन छपरा के शिक्षक अजय राम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू के शिक्षक संतोष कुमार महतो,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू की शिक्षिका चंद्र लता कुमारी यू एम एस सिसवा बसंत की शिक्षिका सुधा कुमारी,प्राथमिक बिद्यालय बंशी बाबा शम्भू चक के शिक्षक संतोष कुमार,यू एम एस बहुआरा की शिक्षिका मुन्ना कुमारी शामिल है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग विभिन्न विधालयो में पदस्थापित शिक्षको की शैक्षणिक योग्यता की जांच कर रही है, जिसमे फर्जी डिग्री की पुष्टि होने के बाद उक्त कारवाई की जा रही है।निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इन फर्जी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई तय है।साथ ही इनको सैलरी के रूप में मिले पैसे की भी वसूली हो सकती है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now