मुंबई। फिल्म अभिनेता और एनडीए गठबंधन के स्टार प्रचारक गोविंदा की जलगांव के मुक्ताईनगर में चुनाव-प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल हेलीकॉप्टर से मुंबई लाया जा रहा है। मुंबई पहुंचने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार फिल्म स्टार गोविंदा एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना शिंदे समूह के स्टार प्रचारक हैं। गोविंदा आज जलगांव के मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान गोविंदा के पैर में दर्द होने लगा और वे असहज महसूस करने लगे। इसके बाद गोविंदा ने एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की और अपना प्रचार बीच में ही स्थगित कर दिया। गोविंदा को हेलीकॉप्टर से मुंबई लाया जा रहा है। इसके बाद मुंबई में गोविंदा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फिल्मस्टार गोविंदा कुछ महीने पहले शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए थे और उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है। हाल ही में गोविंदा के ही आवास पर अचानक जब गोविंदा अपना पिस्तौल साफ कर रहे थे, उसी समय अचानक गोली चल गई थी जो उनके पैर में लग गई थी। जिससे गोविंदा घायल हो गए थे। आज चुनाव प्रचार के दौरान गोविंदा को जहां गोली लगी थी, वहां दर्द होने लगा था जिससे गोविंदा असहज महसूस करने लगे थे।
You may also like
रामेश्वर मेला में अंतिम दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालु
पाकिस्तान की इस्लामिक विचारधारा परिषद ने वीपीएन के इस्तेमाल को 'गैर-इस्लामी' बताया
17 नवम्बर को शनि देव ने छोड़ कुम्भ राशि साथ अब बदलेगी इन राशियों की किस्मत
बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे खंभे से टकराई मालगाड़ी, इंजन क्षतिग्रस्त
क्या आपको भी रिलेशन में महसूस हो रहा है अकेलापन,तो जरूर करें यह काम