पूर्णिया। भवानीपुर नगर पंचायत के भवानीपुर सिंघियान मुख्य मार्ग के सत्संग मंदिर के नजदीक गुरुवार की रात्रि आग लगने से एक दुकान में 22 हजार नगद सहित लगभग चार लाख का सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि उसके दुकान में आग प्रीपेड मीटर के शॉर्ट सर्किट से लगी थी । पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि दीपावली की रात्रि वह अपने दुकान में पूजा करने के बाद दुकान लगाकर अपने घर चला गया था । उसने बताया कि अचानक उसके दुकान के बगल के दूसरे दुकानदारों ने उसे सूचना दिया कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है । सूचना मिलते ही वह जबतक अपने दुकान पर पहुंचा तबतक उसके दुकान के अंदर आग पकड़ लिया था । बताया कि एक माह पूर्व लगाये गए स्मार्ट मीटर के शॉर्ट सर्किट से उसके दुकान में आग पकड़ लिया था ।
आग लगने से दुकान के गल्ले में रखा 22 हजार नगद सहित दो फ्रीज, इनवर्टर , बैट्रा के साथ साथ दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया । आसपास के दुकानदारों के सहयोग से बडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक उसके दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था । आगलगी की इस घटना से पीड़ित दुकानदार के परिवार में मातम छाया हुआ है । पीड़ित दुकानदार चंदन ने बताया इस दुकान के अलावा परिवार एवं जीने का दूसरा कोई सहारा मेरे पास नहीं है । दुकान चला कर ही परिवार का भरण पोषण करने का काम करते थे ।
You may also like
गुलाबी साड़ी के साथ बदल गया कैटरीना कैफ की चोली का अंदाज, दिवाली पर पति विक्की कौशल का हाथ थामे आईं नजर
'आद्रेव' ने मिनटों में खोज निकाली घर में छिपाई गई शराब, गुजरात पुलिस ने तैयार किया अनूठा डॉग स्क्वायड
समीर सोनी पूरे बॉलीवुड को 'नशेड़ी' कहने पर भड़के, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद के हाल का भी किया जिक्र
मप्रः इंदौर की घटना पर मुख्यमंत्री बोले -सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
खरगोनः ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, तीन बाइक सवार घायल