Top News
Next Story
NewsPoint

डेयरी एमडी पर हमला, चेयरमैन पर लगाए आरोप, चार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

Send Push
image

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) के एमडी पर शनिवार शाम को बैठक के बाद चार-पांच जनों ने हमला कर दिया। एमडी राशमी तहसील के मरमी में सचिव व दुग्ध उत्पादक किसानों की बैठक लेने गए थे। इस संबंध में डेयरी के एमडी राशमी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। हमला करने वाले चारों नामजद आरोपित डेयरी चेयरमैन के समर्थक बताए गए हैं। वहीं डेयरी के एमडी ने चेयरमैन पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। इधर, जानकारी मिली है कि डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा भी बैठक में मौजूद थे। वे अपना संबोधन देने के बाद व घटना होने से पहले ही निकल गए थे। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ डेयरी के एमडी सुरेश सेन शनिवार शाम को मरमी जोन की बैठक बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में डेयरी एमडी सुरेश सेन, चेयरमैन बद्री जगपुरा सहित कई दुग्धदाता मौजूद थे। चेयरमैन ने संबोधन के बाद चले है। वहीं थोड़ी देर बाद बैठक में हंगामा हो गया। डेयरी के एमडी पर चार जनों ने हमला किया। इस दौरान उनका शर्ट भी फट गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इनका बचाव किया। साथ ही हमला करने वालों की भी धुनाई कर दी। हंगामें के बीच हमला करने वाले चारों यहां से भाग कर कुछ ही दूरी पर स्थित एक ब्लेक कलर की स्कार्पियो में जाकर बैठ गए, जो पहले से ही स्टार्ट खड़ी थी। चालक स्कार्पियो को भगा कर ले गया। बैठक स्थल पर हंगामे की स्थिति हो गई। बाद में डेयरी एमडी सुरेश सेन राशमी थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि मरमीमाता के मंदिर की सराय में सरस डेयरी से सम्बन्धित समितियों की जोन की जोनल मीटिंग रखी गई थी। इसमें राशमी जोन की करीब 40 समितियों के सचिव व सरस डेयरी डायरेक्टर शामिल हुए थे। इसमें प्रार्थी व डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा का भी उदबोदन हुआ था। इसके बाद डेयरी अध्यक्ष चले गए थे। उसके बाद करीबन 4.15 बजे रवि जयसवाल निवासी इन्दौरा एवं उनके साथ अन्य 2 लड़के बद्रीलाल जाट निवासी जगपुरा की स्कॉपियो गाड़ी आरजे 09 युए 4007 गाडी लेकर आए। इनके आते ही प्रकाशचन्द्र जाट निवासी मेवदा, वीपीसिंह राजपूत निवासी नरधारी, रतन जाट पुत्र रामलाल जाट निवासी रूद, रवि जयसवाल निवासी इन्दौरा एवं साथ आये 2 लड़को ने जोनल मिटिंग के दौरान हुड़दंग मचा दिया। डेयरी एमडी व स्टॉफ के साथ मारपीट की। एमडी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। घटना के दौरान लगभग 40-50 समितियों के सचिव, डेयरी के डायरेक्टर प्रतिनिधीयों में से जमनालाल जाट बड़ोदिया, प्रकाशचन्द्र जाट, कैलाशचन्द्र जाट आदि ने मिल एमडी बीच बचाव किया। हमले में एमडी के पीठ एवं दाहिनी आंख के पास तथा सीताराम जाट निवासी दौलतपुरा के दाहिने गाल पर चोटे आई। डेयरी एमडी की रिपोर्ट पर राशमी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा ने अपने ऊपर लगे आरोप पर कहा कि चेयरमैन के लोग थे ही नहीं बैठक। जोनल मीटिंग थी, जिसमें सभी लोग आए। मीटिंग में मेरा भाषण हुआ। मेरी बात कह कर में वहां से चला गया। डेयरी एमडी ने दुनिया भर की दुश्मनी ले रखी है। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित मामला है। मंच पर बैठने वाले जिम्मेदार लोगों के नाम एफआईआर में लिखवा दिया। दबाव बना कर झूंठा मुकदमा दर्ज करवाया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now