गया : बिहार उपचुनाव में गया पहुंचे प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा है, कि जितना घमंड भगवान इंद्र को अपने शासन पर नहीं हुआ, उससे ज्यादा घमंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को है. हम लोगों को इनके घमंड को चकनाचूर कर देना है.
घमंडी हो गए पीएम मोदी और सीएम नीतीश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार को गया को पहुंचे. गया के टिकारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने इस दौरान लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने अपने अपने संबोधन में कहा, कि जितना घमंड भगवान इंद्र को नहीं हुआ, उससे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को घमंड हो गया है. हम लोगों को उनके घमंड को चकनाचूर कर देना है. वहीं, तेजस्वी यादव ने भाजपा और जदयू को कई मुद्दों पर घेरा.
एक इंजन 'भ्रष्टाचार' तो दूसरा 'अपराध' में लिप्त
तेजस्वी यादव ने बिहार में डबल इंजन की सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. कहा कि यह कैसी डबल इंजन की सरकार है, पता नहीं चलता, ई जानकारी कर रहे हैं, लेकिन हम कहते हैं, कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार तो दूसरा इंजन अपराध में लिप्त है. बगैर चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है. कोई गरीब या किसान की बात सुनने को तैयार नहीं है.
सरकार में बैठे सभी हुए हैं मस्तमौला
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सरकार में बैठे सभी मस्तमौला हो गए हैं. शराब की होम डिलीवरी हो रही है, लेकिन जेलवा गरीबे जा रहा है. घूस गरीब दे रहा है. बिहार की सरकार ने जो नहीं किया है, उसमें सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी हटाने, गरीबी दूर करने, महंगाई दूर करने का है, लेकिन इन सभी मुद्दों में राज्य सरकार विफल साबित हो रही है.
हमें इस सरकार का घमंड चूर कर देना है. यह भी कहा कि 17 महीने हमें मौका मिला. हमने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. लाखों को रोजगार दिया. बेईमान लोगों ने 4-6 सीट बेईमानी कर लिया, जिससे हमें मौका नहीं मिला और जनता के लिए जो काम करना था, वह नहीं कर सके.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
जनता को परेशान करने वाले हैं इनके फैसले
प्रीपेड मीटर पर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रीपेड मीटर जनता को परेशान करने वाला है. जमीन सर्वे जनता को परेशान करने वाला है. जनता परेशान होने के लिए वोट नहीं देती है. इस डबल इंजन की सरकार का घमंड आने वाले चुनाव में चकनाचूर कर देना है.
You may also like
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे रिद्धिमान साहा
जापान ने जीता आईआईएचएफ आइस हॉकी महिला एशिया चैम्पियनशिप का खिताब
प्रधानमंत्री मोदी की झारखंड में आज दो जगह जनसभा
अरब के देशों का वो डर, जो फ़लस्तीन के समर्थन में खुलकर आने से रोक रहा
Tonk कांग्रेस नेता पर बलात्कार का आरोप, जांच शुरू