मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को ठाणे जिले में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा है, वे सिर्फ संविधान हाथ में लेकर चिल्लाते हैं। उन्हाेंने कहा कि अगर राहुल गांधी संविधान पढ़े रहते तो उन्हें पता रहता कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने आज ठाणे के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों सहित प्रभावशाली ठाणेकरों के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कितने ओबीसी मंत्री उनके सरकार में थे। साथ ही राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में, कांग्रेस कमेटी में कितने ओबीसी हैं। उन्हाेंने कहा कि कश्मीर में पहली बार मुख्यमंत्री ने संविधान के तहत शपथ ली और अब कांग्रेस दोबारा अनुच्छेद 370 लागू करने की बात कर रही है। तृष्टीकरण के तहत कर्नाटक सरकार निविदाओं में 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना चाह रही है। वोट के लिए बांग्लादेशियों को मुंबई में बसाया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जब मुंबई में 26/11 का आतंकवादी हमला हुआ था, उस समय कांग्रेस की यूपीए सरकार पाकिस्तान में डोजियर लेकर घूम रही थी। उस समय आतंकी कसाब को बिरयानी खिलाई गई, जबकि हमारी सरकार ने आतंकियाें के खात्मे के लिए हवाई हमला किया था। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता विरोधी राजनीति को खत्म कर सत्ता समर्थक राजनीति की शुरुआत की है। साथ ही देश की राजनीति की दिशा बदल दी है, इसी वजह से राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें बार-बार सत्ता में आ रही हैं। उन्हाें ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी दुकान में तुष्टीकरण, देश का विभाजन, जातिवाद और नफरत वाले उत्पाद बेचने और मोदी का विरोध करने का आरोप लगाया।
You may also like
रोड शो के बीच में बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत, मुंबई लौटे
Vivo X200 Series India: Everything We Know About the Most Anticipated Smartphones
असम में पोस्टमार्टम के बाद 'उग्रवादियों' के शवों को हवाई मार्ग से लाया गया मणिपुर
17 नवम्बर रविवार से बदल रहा है इन राशियों का भाग्य
बंगाल : हवाला घोटाले में गिरफ्तार बांग्लादेशियों के बैंक खातों की जांच कर रहा ईडी