मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से गिरफ्तार किया है। अब उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस के अनुसार पिछले हफ्ते अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के फोन पर शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान मारने की मांग धमकी दी थी।इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया था। काल ट्रेस करने के बाद पता चला कि धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का है और पेशे से वकील है। इसलिए मुंबई पुलिस की टीम रायपुर में जाकर उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में बुलाया। इसके बाद मोहम्मद फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।
You may also like
Rajasthan:सांसद राजकुमार रोत ने मतदान से एक दिन पहले कहा-मुझे जान से मार देने की धमकी दी, कुछ भी होता है तो मुख्यमंत्री भजनलाल... देखें वीडियो
गेमिंग सेक्टर में बूम के संकेत, गैर-मेट्रो सिटी का रहेगा दबदबा
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर संजय राउत का बयान, वो सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे
क्या अंजीर एक मांसाहारी फल है? अगर आप भी खाते हैं तो ये जान लें
देवउठी अगियारस के पांच सबसे खास उपाय: कर्ज और बीमारी से मिलेगी मुक्ति, मिलेगी सुख-शांति