Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस कभी संविधान को खत्म नहीं होने देगी: राहुल

Send Push

  • यह चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई
  • कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन जातिगत जनगणना कराएगी

मुंबई/रांची। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है। उनके नेतृत्व में बनी सरकार हमेशा गरीबों और मूल निवासियों के हक का संरक्षण करेगी। राहुल गांधी ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धारावी का पुनर्विकास अनुचित है और यह केवल एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

धारावी के पुनर्विकास का काम किसी एक अरबपति को थमा दिया गया है। इसका जोरदार विरोध मध्य मुंबई में 600 एकड़ प्रमुख भूमि पर रहने वाले धारावी वासियों ने किया है। इसलिए महाविकास आघाड़ी सरकार आने पर धारावी के इच्छा के अनुसार धारावी का पुनर्विकास किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में आने वाली आठ प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं को महाराष्ट्र से बाहर गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें फॉक्सकॉन और एयरबस जैसी कुल 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं, जिससे महाराष्ट्र के लोगों की 5 लाख नौकरियां छीन ली गई। राहुल गांधी ने दोहराया कि उनकी सरकार आने पर जातिगत गणना करवाई जाएगी। महिलाओं का संरक्षण किया जाएगा और राज्य में ढाई लाख रिक्त पद तत्काल भरे जाएंगे।

दूसरी तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। संविधान को बचाने की लड़ाई है। आरक्षण को बढ़ाने की लड़ाई है। किसानों की मजदूरों की रक्षा की लड़ाई है। युवाओं की रक्षा की लड़ाई है। कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है जबकि बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस कभी संविधान को खत्म नहीं होने देगी। राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा में मैंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन जातिगत जनगणना कराएगी। हम पता लगाना चाहते हैं कि इस देश में पिछड़े वर्ग के कितने लोग हैं, दलित कितने है, आदिवासी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी है। मैंने खुद लोकसभा में कहा कि जाति जनगणना को हम करेंगे। वहीं, मैंने कहा कि जो 50 प्रतिशत आरक्षण का बैरियर लगा रखा है, इस बैरियर को कांग्रेस तोड़ देगी। प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। मैं आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं।

राहुल ने कहा कि मैंने लोकसभा में पीएम को कहा कि आप जाति जनगणना किजिए हम आपका सहयोग करेंगे लेकिन पीएम ने मेरा जवाब नहीं लिया। हम झारखंड में भी आरक्षण को बढ़ाएंगे। एसटी के आरक्षण को 26 से 28 प्रतिशत करेंगे। एससी के 10 प्रतिशत को 12 प्रतिशत करेंगे। ओबीसी के प्रतिशत को 14 से बढ़ाकर 27 करेंगे। हम ये कोशिश कर रहे हैं और बीजेपी के लोग इसको रोक रहे हैं।

राहुल ने कहा कि मैं हर भाषण में कह रहा हूं कि मोदी झारखंड का जंगल, जल, जमीन तीन-चार अरबपतियों को देना चाहते हैं। हम गरीबों के सरकार चलाना चाहते हैं। हम अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे। झारखंड की हर महिला से कहना चाहता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी आपको 2500 रुपये मिलेगा। सात किलो राशन हर व्यक्ति को मिलेगा। गैस सिलेंडर के दाम 450 रुपये कर देंगे। झारखंड के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लाना चाहते हैं। आप 15 लाख रुपये तक का हेल्थ केयर कवर प्राइवेट अस्पताल में करा सकेंगे। इसका बिल झारखंड की सरकार देगी। धान की एमएसपी 3200 रुपये प्रति कुंतल होगी। युवाओं को अगले पांच साल में 10 लाख रोजगार मिलेगा। हर जिले में 500 एकड़ के इंडस्ट्रियल पार्क बनाएंगे। डिग्री कॉलेज हर ब्लॉक में और प्रोफेशनल कॉलेज हर डिस्ट्रिक्ट में खोलेंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now