पूर्वी चंपारण।दरभंगा में कार्यरत एक बीएमपी जवान को हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर एलआईसी एजेंट ने करीब 8.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित जवान लखौरा थाना के मठिया भोपत गांव निवासी सचिंद्र राम है। मामले में उन्होंने रघुनाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में कहा है कि सीतामढ़ी थाना के नानपुर के रहने वाले बिलटू राय का पुत्र नीतीश कुमार उनका पूर्व परिचित है। जो रघुनाथपुर में रहता है। वह एलआईसी का एजेंट है। उसने 14 लाख का हाउसिंग लोन दिलाने के लिए कहा। उसने बताया कि केवल आपको कागजात पर हस्ताक्षर करना है, बाकी काम स्वयं कर लेंगे। खर्च के तौर पर 60 हजार रूपया लिया। फिर बाद में चार चेक सादा लोन में देने के लिए ले लिया। जब उन्हें बैंक से राशि निकालने के आवश्यकता पड़ी तो उनके खाता से अलग-अलग समय में पांच लोगो के नाम से राशि निकासी का पता चला,जिसमें मुजफ्फरपुर कांटी के राहुल कुमार, मलाही थाना के ममरखा गांव के रामप्रवेश तिवारी, मझौलिया थाना के लाल सरैया के अरुण चौबे सहित पांच लोग के खाता में राशि ट्रांसफर किया गया है।
You may also like
मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत कम हो जाएगी हिंदू आबादी: किरीट सोमैया
महाकुंभ में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले अखाड़ों में पर्यावरण संरक्षण का एजेंडा शामिल
लगातार टी20 शतक जड़ने के बाद सैमसन ने कहा, 'मौजूदा फॉर्म का अधिकतम फायदा उठाने पर है फोकस'
टेक्नोलॉजी के दास न बनें, पुस्तकों की ओर लौटें : मुख्यमंत्री योगी
टी20 में जारी रहेगा टीम इंडिया का निडर होकर आक्रामक क्रिकेट खेलना : सूर्यकुमार यादव