फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर सेवा शिविर लगाने को लेकर शुक्रवार को सुल्तान पोखर स्थित शिवालय मंदिर के प्रमाण में बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पावन पर्व माहा छठ पूजा घाट पर बजरंग दल शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच अर्घ के लिए शुद्ध गाय का दूध वितरण करेंगे साथ ही काउंटर पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी श्री सोनी ने कहा छठ पूजा घाट पर अगर श्रद्धालुओं एवं छठवृतियों को किसी भी तरह की समस्या एवं परेशानी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मदद के लिए संपर्क में रहेंगे ।
उन्होंने कहा अररिया बजरंग दल के द्वारा कई सालों से छठ मैया को अर्घ देने वास्ते घाट पर श्रद्धालुओं के बीच शिविर लगाकर शुद्ध गाय का दूध निशुल्क वितरण करते चले आ रहे हैं और जरूरतमंद श्रद्धालु एवं अन्य कई प्यासे लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा सेवा सुरक्षा संस्कार सभी बजरंगी भाई के दिल और दिमाग में बसते हैं और उसी समर्पण भाव से कार्यकर्ता सेवा के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते रहते हैं । बैठक में मौजूद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, संजीव रजक, अंकित गुप्ता, संजय रजक, सोनू सोनी, सोनू पासवान, तेजस्वी ठाकुर, मोहन सोनी, राहुल सोनी, आयुष कुमार, निशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, गोपाल कुमार, दीनानाथ शर्मा, नितिन दत्ता समेत अन्य मौजूद थे ।
You may also like
Delhi AQI:...और खराब हो रही है दिल्ली की हवा, एयर क्वालिटी में गिरावट जारी, AQI 400 से ऊपर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: 5 नंवबर को वोटिंग, विजेता का नाम जानने के लिए करना पड़ेगा कई दिनों का इंतजार
सामाजिक तानेबाने पर सवाल न खड़ा हो, भाजपा इसका रखेगी ध्यान : अर्जुन मुंडा
भाई दूज - सुनील गुप्ता
ग़ज़ल (हिंदी) - जसवीर सिंह हलधर