Top News
Next Story
NewsPoint

फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर अर्घ के लिए बजरंग दल करेगा दूध वितरण

Send Push

फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर सेवा शिविर लगाने को लेकर शुक्रवार को सुल्तान पोखर स्थित शिवालय मंदिर के प्रमाण में बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पावन पर्व माहा छठ पूजा घाट पर बजरंग दल शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच अर्घ के लिए शुद्ध गाय का दूध वितरण करेंगे साथ ही काउंटर पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी श्री सोनी ने कहा छठ पूजा घाट पर अगर श्रद्धालुओं एवं छठवृतियों को किसी भी तरह की समस्या एवं परेशानी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मदद के लिए संपर्क में रहेंगे ।

उन्होंने कहा अररिया बजरंग दल के द्वारा कई सालों से छठ मैया को अर्घ देने वास्ते घाट पर श्रद्धालुओं के बीच शिविर लगाकर शुद्ध गाय का दूध निशुल्क वितरण करते चले आ रहे हैं और जरूरतमंद श्रद्धालु एवं अन्य कई प्यासे लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा सेवा सुरक्षा संस्कार सभी बजरंगी भाई के दिल और दिमाग में बसते हैं और उसी समर्पण भाव से कार्यकर्ता सेवा के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते रहते हैं । बैठक में मौजूद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, संजीव रजक, अंकित गुप्ता, संजय रजक, सोनू सोनी, सोनू पासवान, तेजस्वी ठाकुर, मोहन सोनी, राहुल सोनी, आयुष कुमार, निशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, गोपाल कुमार, दीनानाथ शर्मा, नितिन दत्ता समेत अन्य मौजूद थे ।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now