भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशाअनुरूप अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ प्रदेश में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नीमच जिले के गाँधी सागर डेम के राजपुरा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसमें तीन बोट एवं एक पनडुब्बी जप्त की गयी एवं पानी के किनारे रेत छानने के लिये लगे हुए तीन छन्नों को भी नष्ट किया गया। अवैध उत्खननकर्ताओं पर छापामार कार्रवाई करने के लिये जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा पवन बावरिया के नेतृत्व में सहायक खनिज अधिकारी गजेन्द्र डाबर, तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक अनुराग, हल्का पटवारी, कोटवार और होमगार्ड सैनिकों के साथ राजपुरा क्षेत्र में डेम में छापामार कार्रवाई की। जिला खनिज अधिकारी नीमच ने बताया कि जप्त की गयी नाव एवं पनडुब्बी को रामपुरा ले जाकर मत्स्य केन्द्र में रखा गया है। जप्त नावों, मशीनों एवं पनडुब्बी का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। प्रकरण में विवेचना कर कलेक्टर नीमच द्वारा अर्थदण्ड की कार्रवाई की जायेगी।
You may also like
दिंडोशी विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, विकास के दावे झूठे : श्रीकांत शिंदे
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
IND vs AUS: ब्रेट ली ने रोहित-विराट को दी सलाह, तकनीक पर करना होगा काम
2025 तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनायगी सरकार
हिंदुस्तान की पहचान भगवा से ही है : गिरिराज सिंह