पूर्वी चंपारण। जिले के पहाड़पुर थाना पुलिस पर हुए हमला मामले के मुख्य अभियुक्त मनोज प्रसाद कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपित को पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर, हरसिद्धि थाना के दारोगा रविरंजन, पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व चौकीदार तफसीर आलम, चौकीदार रामबाबू यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियो की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारी हो चुकी है,जबकि अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।उल्लेखनीय है,कि बीते दिनो पहाड़पुर के सरैया पंचायत के लिपनी गांव में लड़की के अपहरण मामले के एक अभियुक्त को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया गया था। जिसमे एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। आरोपियो ने इस दौरान दारोगा का पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया था।
You may also like
अमेरिका: 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली गिलहरी 'पीनट' को क्यों मारा गया?
राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी साखः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
अधिवक्ता से संत बने दुष्कर्मी साधु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में भूमि खरीद संबंधी अनुमति का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं!
3 भारतीय पेसर जिन्हें मुंबई इंडियंस IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह के साथी के रूप में कर सकती है टारगेट