नवादा।नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने नवादा जिले में सबसे अव्वल काम करने वाले व बालू - दारू माफिया पर लगाम लगाने वाले पकरीबरवा के थाना अध्यक्ष अजय कुमार को स्थानांतरित करते हुए पुलिस केंद्र में पद स्थापित किया है । समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि एसपी ने राजनीतिक दबाव में माफिया के संरक्षक नेताओं के कहने पर थाना प्रभारी को हटाया पूछे जाने पर नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि थाना प्रभारी अजय कुमार के लिखित अभ्यावेदन पर उन्हें स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि वे पकरीबरमा में काम करने में असहज महसूस कर रहे थे ।जिस कारण उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया । सच्चाई है कि अजय ने माफिया तत्वों तथा अपराधियों पर लगाम लगाया है ।जिन लोगों ने असमाजिक तत्वो से गठजोड़कर अजय कुमार के विरुद्ध राजनेताओं से मिलकर हटाने का अभियान चला रखा था। पूर्व एसपी धूरत सायली साबलाराम ने नवादा जिले के रूपों थाना प्रभारी बनाया था ।6 महीने के भीतर ही जिले का सबसे बड़ा थाना अकबरपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया था ।ढाई वर्षो तक अकबरपुर में बेहतर काम करने के बाद उन्हें पकरीबरावां का थाना अध्यक्ष बनाया था ।
अकबरपुर में भी माफिया तत्वों पर कड़ाई से लगाम लगाए जाने के कारण सत्ता संपोषित माफिया तत्वों के संरक्षक नेताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने ऐसे नेताओं के दबाव को नकारते हुए किसी भी कीमत पर अजय कुमार को नहीं हटाने की बात कही थी ।तत्कालीन एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने तो खुलकर कहा था कि अजय बेहतर अधिकारी है ।उसे किसी भी कीमत पर हटाया नहीं जाएगा । अजय का थाना प्रभारी रहना माफियाओं के विरुद्ध समाज के हित में है ।लेकिन अजय कुमार को अचानक हटाए जाने से नवादा जिले के शांति प्रिय नागरिकों तथा बुद्धिजीवियों में यह चर्चा जोरों पर है कि एसपी ने राजनीतिक दबाव के कारण उसे हटाया। जबकि एसपी का कहना है कि अजय कुमार ने स्वयं आवेदन देकर हटाने की इच्छा जाहिर की थी।इसी परिपेक्ष में उन्हें पुलिस केंद्र स्थानांतरित किया गया है।
You may also like
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक फिसला
सामान चेक किए जाने पर उद्धव ठाकरे ने जताई आपत्ति तो किरीट सोमैया ने साधा निशाना
Uttar Pradesh: युवक बीच रास्ते में ही लड़की के साथ करता था ऐसा, परेशान होकर...
17 साल के लड़के ने जीता थाला का दिल, मेगा ऑक्शन से पहले ट्रायल के लिए बुलाया
66 साल की उम्र में 'शक्तिमान' बन वापसी कर रहे हैं मुकेश खन्ना, ट्रोलर्स ने उड़ाया जमकर मजाक