चेन्नई :चेन्नई के गिंडी इलाके में स्थित कलैनंजर सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक मरीज के अटेंडेंट ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ सात बार वार किया, घायल डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि हमलावर विग्नेश और उसके एक सहयोगी को अरेस्ट कर लिया गया है। जिस डॉक्टर पर हमला हुआ, उनकी पहचान डॉक्टर बालाजी जगन्नाथ के रूप में हुई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस हमले में घायल डॉ बालाजी की हालत गम्भीर बनी हुई है। मां की बीमारी से आरोपी बहुत परेशान था और उसने घटना को अंजाम दिया।
कैंसर से पीड़ित है आरोपी की मां
विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस हुई थी। उन लोगों ने प्रेमा की गंभीर हालत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। आसपास के लोग तुरंत डॉक्टर मदद के लिए आए और उन्हें आईसीयू में ले गए, अस्पताल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जबकि बाहरी इलाके में पुलिस तैनात है। हमले के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश लेकिन सेक्युरिटी और अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध की पहचान पेरुंगलथुर के विग्नेश के रूप में हुई है, जिसने आउट पेशेंट एंट्री का पास लिया और सुबह करीब 10:30 बजे ऑन्कोलॉजी विभाग में घुस गया, जहां डॉक्टर बालाजी जगन्नाथ ड्यूटी पर थे। आरोपी विग्नेश के साथ कुछ ओर लोग भी थे। सीएम एमके स्टालिन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावर को तत्काल अरेस्ट करने के साथ साथ हमले में घायल डॉक्टर के बेहतर इलाज की सारी व्यवस्था की गई है और आगे से ऐसी घटना न हो उसके लिए तमाम कार्यवाई की जाएगी।
You may also like
8वीं के छात्र ने बिहार का नाम किया रोशन, KBC में अमिताभ के सामने दिए बेबाक जवाब, एक घंटे में जीते करोड़ों रुपए
अमेरिका के CIA अधिकारी ने लीक किया था ईरान पर इजराइली हमले का प्लान, FBI ने किया गिरफ्तार
जो लोग फ्रीज़ में गुंधा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए ये जानकारी है बड़े ही काम की
14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
IPL 2025: Foreign Wicketkeeper Jos Buttler Poised to Become Most Expensive Player, Could Fetch Rs 25 Crore