Top News
Next Story
NewsPoint

तुलसीसदन में गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Send Push
image

प्रतापगढ़। गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान जनपद में चलाया गया जो स्वच्छता पर आधारित था।

उन्होने इस अवसर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा स्वच्छता को प्राथमिकता दी है और इसके लिये युद्धस्तर पर कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुॅचे यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का सपना है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर रखें और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना तभी पूरा हो सकता है जब स्वच्छता के प्रति देश का हर नागरिक जागरूक होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों के शौचायल बनवाये गये जिससे गांव के लोगों की बहुत बड़ी समस्यायें दूर हो गयी है, लोगों को शौच के लिये अब बाहर नही जाना पड़ता है। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों, जनसामान्य एवं अधिकारियों को एमएलसी ने स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रधानों व जनसामान्य का सहयोग प्राप्त हुआ जिससे हमारे जनपद को प्रदेश में अच्छी रैकिंग प्राप्त हुई है और सभी बधाई के पात्र है। जनपद में 5 लाख से अधिक शौचायल बनाये जा चुके है और सभी लोग शौचालय का उपयोग कर रहे है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जनपद में स्वच्छता ही सेवा-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 सफाई मित्रों, 17 ग्राम प्रधानों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार टीबी मुक्त 08 ग्राम पंचायतों के प्रधानों क्रमशः विनीत सिंह (पूरेमाधव), सुनील वर्मा (जगदीशपुर), शिव बहादुर (लकुरी), हरि प्रसाद चौरसिया (बटौली), आलोक (हर्जामऊ), चमेला देवी (होशियारपुर), भूपेन्द्र मणि तिवारी (सपहाछात) व अनिल कुमार (डेढुवा) को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 विकास खण्डों क्रमशः बाबा बेलखरनाथ धाम, पट्टी, शिवगढ़, बिहार व मानधाता के अधिकारियों/कर्मचारियांं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुरस्कार से पुरष्कृत ग्राम पंचायत के 05 ग्राम प्रधानों क्रमश नितेश सिंह (हण्डौर), दुलारी देवी (देवली), खुर्शीद अहमद (बरई), शमीदा बानो (सुनियांवा) व हंसराज देवी (गोगहर) को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 03 जिला कन्सलटेंट व 01 कम्प्यूटर आपरेटर को भी सम्मानित किया गया।

स्वच्छता कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, सांसद प्रतिनिधि बीएल पटेल, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now