फारबिसगंज/अररिया। बथनाहा एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर आज अररिया के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के पास 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर को एसएसबी नरपतगंज थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ किया गया बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल से गांजा तस्करी कर सीमा के रास्ते नरपतगंज से बाहर जाने की फिराक में था. बथनाहा एसएसबी जवानों के स्पेशल टीम ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के समीप 10 किलो गांजा के साथ पैदल जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां थाना लाकर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर में स्पेशल टीम के जवानों को कई अहम जानकारी दी गयी और वही, प्राथमिकी दर्ज करते हुए नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार तस्कर में मानसी खगड़िया निवासी रोशन कुमार बताया जा रहा है.इस मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ सुपुर्द किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
You may also like
हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने भव्य दीपोत्सव में किया प्रतिभाग, हर की पैड़ी पर जले 3 लाख 51 हजार दीप
बेचूबीर धाम आए गाजीपुर के श्रद्धालु की मौत
खाद सोसायटी से सेवानिवृत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ताजा बर्फबारी के बाद गुरेज-बांदीपोरा मार्ग और ऐतिहासिक मुगल रोड यातायात गतिविधियों के लिए बंद
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'भारत पाकिस्तान आएगा, यह मुंगेरीलाल का सपना था'