जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान उपद्रव में घायल हुए न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह शेखावत के आवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछी और उनके साथी कैमरामेन धर्मेन्द्र कुमार के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शेखावत को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी टेलीफोन पर घटनाक्रम की जानकारी दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और मीडिया पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पत्रकारों की सुरक्षा और इनके अधिकारों के लिए भाजपा सरकार सदैव तत्पर है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोटपूतली बहरोड के गोरधनपुरा निवासी पर्वतारोही रितिका यादव का एवरेस्टबेस कैंप की 18591 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने पर सम्मान किया। इस दौरान मदन राठौड़ ने रितिका यादव को साफा और दुपट्टा पहनाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, पूर्व मीडिया संयोजक विमल कटियार, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अशोक यादव उपस्थित रहे।
You may also like
'बंटेंगे तो कटेंगे' से फुर्सत मिल जाए तो सीएम योगी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दें : दानिश अली
दिल्ली में बचपन की यादें ताजा करेंगी मानुषी छिल्लर
उत्तराखंड से पलायन को रोकने के लिए पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देना होगा: सीएम योगी
आंध्र प्रदेश : पलनाडु में एक छात्रा ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ का महा समागम 30 नवम्बर से