Top News
Next Story
NewsPoint

फारबिसगंज में मादक पदार्थ व अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Send Push

फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में छापामारी कर स्मैक व अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय सरगना को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. वही, गिरफ्तार तस्कर से फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ स्मैक व अवैध हथियार तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना शहर के किसी होटल में ठहरा हुआ है। स्थानीय तस्करों के साथ मिल कर तस्करी की डील कर रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। शहर के होटलों व लॉज में छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित सिटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 305 में जब छापेमारी की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति सिटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 305 में संदिग्ध अवस्था में ठहरा हुआ है. जिसकी तलाशी ली गयी तो एक अवैध रिवाल्वर व एक मोबाइल बरामद किया गया।

फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि बरामद रिवाल्वर पर मेड इन जापान लिखा हुआ है व बरामद मोबाइल में मादक पदार्थ स्मैक व विभिन्न तरह के अवैध हथियार की डीलिंग के फोटोग्राफ भी मिले हैं। गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद रियाजुल शेख पिता अब्दुल सत्तार शेख, कलिकापुर ठाकुरपाड़ा कलिया चक मालदा पश्चिम बंगाल का निवासी है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि वे अररिया व पूर्णिया जिला के सभी बड़े स्मैक तस्कर के संपर्क में लगातार रह कर उन तस्करों को पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने सरगना से स्मैक व हथियार की डिलिवरी लाकर करवाता है। उक्त तस्कर ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसका विधिवत अनुसंधान कर साक्ष्य संकलन करते हुए संबंधित स्मैक व हथियार कारोबारी के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now