Top News
Next Story
NewsPoint

Hanumangarh बीमा राशि हड़पने के लिए झूठा मामला कराया दर्ज

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाने में फरवरी माह में दर्ज करवाए गए ट्रक चोरी संबंधी मुकदमे में परिवादी की ओर से लगाए गए आरोप जांच में झूठे पाए गए। जांच में खुलासा हुआ है कि खुद परिवादी ने अन्यों के साथ मिलकर फाइनेंस की राशि हड़पने व बीमा राशि प्राप्त करने के लिए षड्यंत्र रचकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। जंक्शन पुलिस ने इस प्रकरण का खुलासा करते हुए मुकदमे में नामजद आरोपी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाने वाले परिवादी को भी गिरफ्तार किया हैं।

जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि 9 जनवरी 2024 को रामकुमार पुत्र बनवारी लाल कुम्हार निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, जंक्शन ने इस्तगासा के जरिए विनोद कुमार निवासी सालीवाला के खिलाफ घोड़ा ट्रक नम्बर आरजे 40 जीए 1310 चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुरेशिया पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी एएसआई भूपसिंह की ओर से शुरू किया गया। माह जुलाई में प्रकरण का अनुसंधान सुरेशिया पुलिस चौकी के वर्तमान प्रभारी एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया गया।

चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गहनता से अनुसंधान कर प्रकरण का खुलासा करने में सफलता हासिल की। अनुसंधान से खुलासा हुआ कि परिवादी रामकुमार ने विनोद कुमार पुत्र देवीलाल मेघवाल निवासी सालीवाला व सुरेन्द्र कुमार उर्फ सेठी पुत्र लिखमाराम मेघवाल निवासी देवनगर, 45 एनडीआर के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर ट्रक नम्बर आरजे 40 जीए 1310 पर आरजे 07 जीसी 1723 की नम्बर प्लेट लगाकर व फाइनेंस कम्पनी के रुपए हड़पने और बीमा राशि उठाने के लिए षड्यंत्र रचकर चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया।

प्रकरण में विनोद कुमार व सुरेन्द्र कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। षड्यंत्र में शामिल परिवादी रामकुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक के दूसरी नंबर प्लेट लगा कर चला रहे थे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी जसकरण सिंह, हैड कॉन्स्टेबल मुरारीलाल, कॉन्स्टेबल शंकरलाल, बलेन्द्र कुमार व चेतनराम शामिल रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now