बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमण्डल ने संस्कृत शिक्षा के शिक्षकों की विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर संस्कृत शिक्षा आयुक्त जयपुर से वार्ता की। प्रतिनिधिमण्डल में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द्र पुष्करणा, प्रदेश महासचिव महेन्द्र कुमार लखारा, प्रदेश सभाध्यक्ष सम्पत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृत उदयपुर संभाग अभय सिंह राठौड़, पवन जाखड़, नटवरलाल पंचाल, राम मोहन शर्मा, मनोज कुमार शर्मा शामिल थे।
प्रदेश महासचिव महेन्द्र कुमार लखारा ने बताया कि संस्कृत शिक्षा आयुक्त से वार्ता में कई बिन्दुओं पर सहमति बनी। इनमें नामांकन एवं विषय के आधार पर पदों का पुनर्निर्धारण, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका विद्यालयों में जहां संस्कृत गणित विज्ञान, अंग्रेजी आदि के पद सृजित नहीं हैं, वहां पदों का पुनर्निर्धारण करने तथा जिन विद्यालयों में पद अधिशेष हैं, वहां पदों का आहरण एवं आवंटन करने सहित विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव महेन्द्र कुमार लखारा ने दी।
You may also like
'उड़ान' से सिविल एविएशन सेक्टर को मिली रफ्तार, लाखों लोगों को फायदा : केंद्र
देवघर के मतदाताओं ने कहा, 'झारखंड के विकास के लिए किया मतदान'
थरथराती सर्दियों में भी गर्म हवा देंगे ये Room Heater Blower, मात्र 999 रुपये में कर सकते हैं ऑर्डर
सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द
रोसनेफ्ट आर्कटिक रिसर्च ने दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियों की खोज की, ध्रुवीय भालुओं और जंगली बारहसिंगा की गिनती हुई