जालोर न्यूज़ डेस्क, दीपावली व लाभ पंचमी पर्व को लेकर चल रही छटि्टयों के कारण बीते तीन दिनों से जिले के रानीवाड़ा उपखंड स्थित सुंधामाता मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में इंतजार के बाद दर्शन हो रहे है। मंदिर में भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सोमवार को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने परिसर का निरीक्षण भी किया।बता दें दीपावली पर्व को लेकर को लेकर इन दिनों लाभ पंचमी तक प्रतिष्ठानों व स्कूलों की छुटि्टयां चल रही है। लोग परिवार के साथ धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर छुटि्टयां मनाने में व्यस्त है। जिसके कारण सुंधामाता पर्वत पर इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। देवी मां के दर्शन के लिए घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है।
एसपी ने किया सुंधामाता मंदिर का निरीक्षण
भक्तों की भीड़ को देखते हुए जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने सोमवार को सुंधामाता पर्वत का निरीक्षण किया। साथ ही श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
You may also like
डब्ल्यूटीए फाइनल्स: शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंची
मैनचेस्टर यूनाइटेड में जाने से पहले एमोरिम ने कहा- गार्डियोला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच
संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान
घरों में चोरी और लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
बलिया में मनबढ़ ने पड़ोसी युवक को मारी गोली