Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ने लगा, 7 हजार परिवार अभियान से जुड़े

Send Push
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर   सूर्यनगरी यानि जोधपुर, जहां सूरज सबसे ज्यादा दिन चमकता है। इसीलिए यहां सौर ऊर्जा का स्कोप भी सबसे ज्यादा है। सबसे बड़ा सोलर पार्क भी जोधपुर जिले में ही है और बड़े-बड़े सोलर पार्क का निवेश भी आ रहा है। लेकिन घरों पर रूफ टॉप लगाने में जो सुस्ती थी वो पिछले कुछ महीनों में तेजी से कम हुई है। करीब 10 हजार से ज्यादा घरों पर रूफ टॉप लग चुके हैं। इसके अलावा कई सरकारी भवनों व कॉमर्शियल बिल्डिंग पर भी यह स्थापित हुए हैं। अब सरकार की योजना से इसकी गति भी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

इस प्रकार रहती है जरूरत

किसी के घर का बिल कितने हजार का आ रहा है, उस लिहाज से सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी का बिल 5 हजार रुपए महीना आता है तो उसके घर पर 5 किलोवाट से कुछ अधिक का रूफटॉप प्लांट लगाया जाता है। इसमें बिजली का खर्च पूरी तरह से फ्री हो जाता है और कई बार सरप्लस बिजली का रिटर्न भी मिलता है।

आमजन ऐसे लगा सकते हैं रूफटॉप

पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर कई बैंकों की ओर से बिना सिबिल स्कोर और बिना गारंटी से लोन दिया जा रहा है। यदि किसी घर में 3 किलोवाट का रूफटॉप सिस्टम लगाया है तो उसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आएगी। इनमें 70 हजार रुपए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। यदि कोई एकसाथ यह रकम नहीं दे सकता तो 20 हजार का डाउन पेमेंट कर बाकी राशि का लोन भी करवा सकता है। इसकी किस्त नियमित महीने के बिजली बिल से कम आती है।

फैक्ट फाइल

7 हजार 300 से ज्यादा घरों में अभी सोलर रूफटॉप लगा हुआ है।

87 मेगावाट बिजली इनसे बनती है।

40 मेगावाट बिजली इसके अतिरिक्त कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल इमारतों से बनती है।

3000 रुपए तक का बिजली खर्च बचता है एक सामान्य परिवार का।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now