इस प्रकार रहती है जरूरत
किसी के घर का बिल कितने हजार का आ रहा है, उस लिहाज से सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी का बिल 5 हजार रुपए महीना आता है तो उसके घर पर 5 किलोवाट से कुछ अधिक का रूफटॉप प्लांट लगाया जाता है। इसमें बिजली का खर्च पूरी तरह से फ्री हो जाता है और कई बार सरप्लस बिजली का रिटर्न भी मिलता है।
आमजन ऐसे लगा सकते हैं रूफटॉप
पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर कई बैंकों की ओर से बिना सिबिल स्कोर और बिना गारंटी से लोन दिया जा रहा है। यदि किसी घर में 3 किलोवाट का रूफटॉप सिस्टम लगाया है तो उसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आएगी। इनमें 70 हजार रुपए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। यदि कोई एकसाथ यह रकम नहीं दे सकता तो 20 हजार का डाउन पेमेंट कर बाकी राशि का लोन भी करवा सकता है। इसकी किस्त नियमित महीने के बिजली बिल से कम आती है।
फैक्ट फाइल
7 हजार 300 से ज्यादा घरों में अभी सोलर रूफटॉप लगा हुआ है।
87 मेगावाट बिजली इनसे बनती है।
40 मेगावाट बिजली इसके अतिरिक्त कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल इमारतों से बनती है।
3000 रुपए तक का बिजली खर्च बचता है एक सामान्य परिवार का।
You may also like
पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भविष्यवाणी
वैश्विक बाजारों के पीछे सोने और चांदी की अस्थिरता: कच्चे तेल में निरंतर वातावरण
घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता, चांदी के भाव में बदलाव नहीं
अमेरिकी चुनाव रुझानों से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स व निफ्टी में जोरदार तेजी
जींद :अनियंत्रित कारें टकराई, एक की मौत