जोधपुर न्यूज़ डेस्क, उम्मेद क्लब में चल रहे खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। उम्मेद क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि खेल महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेपक टकरा ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, राजस्थान सेपक टकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जोधपुर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव टीके सिंह थे। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष हंसराज बाहेती ने कहा कि क्लब की कार्यकारिणी खेलों के विकास के लिए सदैव तत्पर रही है।
क्लब सचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, स्नूकर, स्क्वैश एवं जिम के विभिन्न आयु वर्ग के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। टेनिस में पुनीत पनपालिया, स्क्वैश में कपिल मुरझानी, बैडमिंटन में अमित कर्णावत, टेबल टेनिस में आरव सोनी, शतरंज में आरव माखीजानी, तैराकी में गर्वित श्रीवास्तव, जिम में अनिकेत कपूरिया, कैरम में आलोक मेहता और स्नूकर में शिवम तापड़िया ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता। प्रतियोगिता का आयोजन विकास सोनी एवं अनिल आमला द्वारा किया गया।
You may also like
सीरिया पर इजरायल का हवाई हमला, 15 मरे: 16 घायल, इजरायल ने कहा- उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया
Government scheme: केन्द्र सरकार ने शादीशुदा कपल के लिए कर दिया है हर महीने 45 हजार रुपए की पेंशन पाने का इंतजाम, बस करना होगा ऐसा
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: सोने की तरह चमकेगी कुछ राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, सूर्य के शुभ प्रभाव पाने के लिए 12 राशियों के उपाय
'भैंस की पूंछ...'- Bigg Boss 18 में टाइम गॉड रजत दलाल से भिड़ गईं चाहत पांडे, गुरूर चूर कर दिखाई औकात
कई घंटे बाद हीरे की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य