जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर कोतवाली थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसमें जालोर कोतवाल समेत थाने की पुलिस आम आदमी से साइबर क्राइम की जानकारी लेती नजर आई। वीडियो शेयर होने पर जालोर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। लोग सोशल मीडिया पर जालोर पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि जालोर पुलिस और यूट्यूब चैनल की ओर से साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यूट्यूबर ओमप्रकाश दहिया ने एसपी ज्ञानचंद्र यादव के सामने पोस्टर जारी किया।
जानकारी के मुताबिक एसपी ने यूट्यूबर को एम्बेसेडर नियुक्त किया है। इसके बाद वह शनिवार देर शाम जालोर कोतवाली पहुंचा और थाने में पुलिस को साइबर क्राइम की जानकारी दे रहा था। जालोर कोतवाल से लेकर कांस्टेबल तक कोतवाली में हाथ बांधकर लाइन में खड़े नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। इस पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कहा- मैंने सिर्फ पोस्टर जारी किया था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कोतवाली का कोई वीडियो शेयर किया जा रहा है। न ही मैंने किसी को अभियान का एम्बेसेडर बनाया है। साइबर क्राइम की ट्रेनिंग भी अलग से ट्रेनिंग सेंटर में दी जाती है। यह बात तो ऐसे ही थाने तक पहुंच गई होगी।
You may also like
Government Scheme: हर महीने करें केवल 55 रुपए का निवेश, 60 की उम्र के बाद मिलेगी 36 हजार रुपए पेंशन
Alwar राशन डीलर पर पैसे लेकर ई-केवाईसी करने का आरोप
कूकिंग कर निशा मधुलिका बनीं भारत की सबसे धनी महिला यूट्यूबर, जानें कितनी है नेटवर्थ
Jodhpur उम्मेद क्लब में खेल महोत्सव संपन्न, विनर को किया पुरस्कृत
Jaipur सनबर्न कैम्पस डीजे नाइट में विद्यार्थियों ने किया नृत्य