Top News
Next Story
NewsPoint

अनीता चौधरी के हत्यारों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती पुलिस, जानें पूरा मामला

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के बाद शव को 6 टुकड़ों में गाड़ने वाले आरोपी पति-पत्नी का जोधपुर पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है. शुक्रवार दोपहर इस संबंध में परमिशन के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगा दी गई है. हालांकि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई है. इसीलिए केस को सोमवार के लिए लिस्टेड किया गया है. 

गुलामुद्दीन को वापस 7 दिन की रिमांड पर भेजा

अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को करीब 1 हफ्ते पहले जोधपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. वहीं उसकी पत्नी आबिदा को जोधपुर से गिरफ्तार किया था. तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं. आज 7 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद गुलामुद्दीन को वापस कोर्ट में ऑनलाइन पेश किया गया है. यहां पुलिस ने वापस 7 दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.

पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी से पुलिस थ्योरी पर सवाल

पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी ने मृतका के परिवार की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को बल मिला है. यह समझा जा रहा है कि गुलामुद्दीन पूछताछ में झूठ बोल रहा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. इससे पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति कोर्ट से मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. परिजनों ने आरोप लगाए थे कि इस हत्याकांड में लोग शामिल हैं. तैयब अंसारी का नाम एफआईआर में होने के बाद भी पुलिस ने  उसके रसूख के कारण सही से पूछताछ नहीं की है. 

जोधपुर पुलिस ने इस केस में क्या बयान दिया?

जोधपुर डीसीपी राज ऋषि ने बताया था कि 27 अक्टूबर को अनीता खुद ही गुलामुद्दीन से मिलने गई थी. दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. हाल ही में आरोपी ने एक घर खरीदा था और इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग में भी भारी रकम हार गया था. इस वजह से उसे पैसों की जरूरत थी. अनीता को किसी चीज में मिलाकर बेहोशी की दवा खिलाई गई थी. लेकिन, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसकी मौत ओवरडोज से हुई या बेहोशी के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया.

अभी तक नहीं हुआ अनीता का अंतिम संस्कार

मृतका के परिजन तेजाजी मंदिर परिसर में न्याय की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका दो टूक कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उनके इस प्रदर्शन को सर्व समाज का समर्थन मिल गया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी अनीता चौधरी को न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस हत्याकांड के विरोध में आज 4 घंटे जोधपुर के बाजार बंद रहे और विशाल प्रदर्शन भी हुआ.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now