Top News
Next Story
NewsPoint

Pratapgarh सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर

Send Push

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अंबा माता मेले में सोमवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए आठ लोगों में से एक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है। दो घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर तस्करों की एक तेज रफ्तार कार प्रतापगढ़ से होते हुए अंबामाता की ओर जा रही थी। अंबामाता मेले की बेरिकेटिंग तोड़ते हुए कार ने मेले में कार दौड़ाई। इससे र्कई लोग चपेट में आ गए थे। इस दौरान प्रतापगढ़ निवासी वीरेंद्रकुमार भटेवरा सहित आठ व्यक्ति घायल हो गए थे। जिनमें चार महिलाएं और दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान देर रात वीरेंद्र कुमार भटेवरा की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि बाद में पुलिस ने कार में सवार एमपी नारकोटिक्स विभाग के 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी चित्तौडग़ढ़ जिले के चिकारड़ा निवासी राकेश मेनारिया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

कलक्टर ने घायल मरीजों से पूछी कुशलक्षेम

जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने सोमवार अम्बामाता मेले के दौरान कार से दुर्घटना में घायल मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा उपस्थित रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now