Top News
Next Story
NewsPoint

Sriganganagar सूरतगढ़ में सेना के जवान के साथ हुई साइबर ठगी

Send Push

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ की सदर पुलिस ने ठगी का शिकार हुए सेना के जवान के 7,141 रुपए वापस दिलवाए हैं। सीआई कृष्ण कुमार ने बुधवार शाम को बताया कि परिवादी जगरूप सिंह निवासी लोदीपुर, जिला रूपनगर (पंजाब) तथा वर्तमान में सूरतगढ़ आर्मी कैंट में हवलदार के पद पर कार्यरत ने सरकार द्वारा संचालित एमएचए साइबर पुलिस पोर्टल पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 10 अप्रैल 2023 को उसने अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने के लिए सूरतगढ़ के एपेक्स हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट के लिए कॉल किया था। अगले दिन 11 अप्रैल को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 4,000 रुपए जमा करवाने को कहा गया। जगरूप सिंह ने उस लिंक पर 4,000 रुपए भेज दिए। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया, जिसमें 5,000 रुपए और जमा करवाने पर तुरंत अपॉइंटमेंट बुक होने की बात कही गई। समय की कमी के कारण उसने 5,000 रुपए और भेज दिए।

जब वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका कोई अपॉइंटमेंट बुक नहीं था। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। सीआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कांस्टेबल सूर्यप्रकाश व विद्याधर को सौंपी गई। टीम ने हवलदार जगरूप सिंह से संबंधित बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर संबंधित बैंक के नोडल अधिकारियों से संपर्क किया और सबसे पहले उस खाते को सीज करवाया, जिसमें गलत ट्रांजेक्शन हुआ था। खाते से किए गए अन्य ट्रांजेक्शन को होल्ड करवाया गया और नियमानुसार कार्रवाई कर ठगी गई राशि की रिकवरी करवाई गई। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पुलिस ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर 7,141 रुपए की राशि की रिकवरी करवाई। सीआई ने यह भी बताया कि लोगों को टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन, यूएसडीटी व शेयर मार्केट में निवेश कर तीन से पांच गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगा जाता है। शुरुआत में उन्हें थोड़ी सी राशि पर अच्छा मुनाफा दिखाकर फंसाया जाता है और फिर अधिक निवेश करवाने पर ठगी की जाती है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now