अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए आचार-संहिता लगने के बाद उल्लंघन की शिकायतें कंट्रोल रूम से लेकर सी-विजिल पर काफी पहुंची। इन सीटों पर 5 नवंबर तक 161 शिकायतें आईं, जिनमें 76 सही पाई गई और 85 फर्जी निकली। सही शिकायतों का निस्तारण आरओ के स्तर से किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आई हैं। हालांकि, सभी का निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें होर्डिंग, बैनर लगाने की आई थीं।
भारत निर्वाचन आयोजन की वेबसाइट पर 7 सीटों की जिलेवार शिकायतों की संख्या दी गई है। अलवर के रामगढ़ क्षेत्र से 39 शिकायतें आईं, जिसमें 13 फर्जी निकली। 26 शिकायतें ठीक मिली, जिनका निस्तारण किया गया। दौसा में 21, डूंगरपुर में 19, नागौर में 23 शिकायतें सामने आईं। मालूम हो कि आचार संहिता 15 अक्टूबर को लगाई गई थी, जो 14 नवंबर की रात 12 बजे तक रहेगी। ऐसे में शिकायतों की संख्या में और वृदि्ध होने की संभावना है।
संहिता उल्लंघन का कोई बड़ा मामला नहीं
एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने की बात सामने आई, जो हटवा दिए गए। कुछ लोगों ने रंजिशन भी शिकायतें दर्ज कराई, जिन्हें निरस्त कर दिया गया।
You may also like
भारत में इस नाम से चल रहा है डोनाल्ड ट्रंप का व्यापार, जानें यहाँ
पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने कहा, 'अमेरिकियों ने हमें सौंपी अहम जिम्मेदारी'
थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू गोदकर युवक की हत्या, दोस्त भी घायल
एनजीटी के एक फैसले से राजस्थान की 23 हजार खान व 15 लाख लोगों के राेजगार पर लटकी तलवार, अब भजनलाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के भरोसे
आयुष्मान भारत योजना में 70+ बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, ऐसे बनवाएं कार्ड, यहां जानिए प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज की पूरी प्रकिया