भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर के साइबर थाना पुलिस ने ठगी करने वाले बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 2 लाख 64 हजार रुपए की ठगी की। गिरफ्तार आरोपी नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। जांच में पता चला है कि आरोपी के खाते से अब तक 12 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। साइबर थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया- 5 सितंबर को राजेंद्र नगर निवासी अशोक शर्मा ने मामला दर्ज करवाकर बताया था कि कुछ लोगों ने मार्केट शेयर में निवेश कर पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2 लाख 64 रुपए ठग लिए। मैंने वह पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए जमा करवाए थे। मामले की जांच की गई तो पता चला कि अशोक शर्मा से ठगी करने वाला व्यक्ति नोएडा में है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने अपना नाम प्रियांशु सिसोदिया निवासी फिरोजाबाद (यूपी) बताया। जब उसके खातों की जांच की गई तो उसमें 12 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका था। अशोक शर्मा से ठगी गई रकम इसी खाते में गई थी। आरोपी ने बताया- मैं नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता हूं। मैंने अपने दोस्त बलिया (यूपी) निवासी योगेश की सलाह पर नया खाता खुलवाया था। इसके बाद मैंने खाते की चेकबुक और डेबिट कार्ड योगेश को दे दिया। बदले में योगेश कुछ पैसे देता है। थाना प्रभारी ने बताया- अब तक प्रियांशु के खाते से 12 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। मामला संदिग्ध है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी। जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
You may also like
हरियाणा के Anshul Kamboj ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 39 साल बाद किया ये कारनामा
टाइम गॉड बनते ही Rajat Dalal ने गिरगिट की तरह बदले रंग, दोस्त Karan Veer Mehra के पीठ में घोंपा छुरा
Trade Fair 2024: ट्रेड फेयर की टिकट लेनी है तो कहीं भी क्यों जाना, आपकी अपनी दिल्ली मेट्रो APP पर मिल तो रही है
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
दूल्हे ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती, सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक