नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर के खींवसर में विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज उपखंड मुख्यालय पर बूथ स्तरीय प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपचुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप आयोजनों को लेकर अब तक के कार्यक्रमों और 11 नवंबर की शाम तक होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।
रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने बताया- खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कुल 268 पोलिंग बूथ पर मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए मैराथन स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने बताया-268 पोलिंग बूथ में से 37 बूथ को विशेष थीम्स पर तैयार किया जाएगा, ये भी मतदाताओं को रिझाने का ही प्रयास है। इन 37 बूथों में से 8-8 बूथ का प्रबंधन महिलाएं व युवा संभालेंगे। 10-10 बूथ ग्रीन बूथ व मॉडल बूथ तैयार हो रहे हैं।
एक बूथ के प्रबंधन में सिर्फ दिव्यांग कार्मिक ही मतदान संपन्न करवाएंगे। सभी महिला प्रबंधित 8 बूथ गुलाबी कलर में सजाए जाएंगे तथा सभी 10 ग्रीन बूथ को हरियाली की थीम पर सजाया जाएगा।
सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों को समय पर सभी बूथों को सुसज्जित करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
Sonali Raut Sexy Video: हॉट बिकनी में अदाएं दिखाकर नई सेंसेशन बनी ये एक्ट्रेस, सेक्सी वीडियो उड़ा रहे सबके होश
क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज से 28 साल पहले 'दिल' को खतरा…
आदित्य ठाकरे खुद अपना अस्तित्व भूल चुके हैं : शाइना एनसी
दिल्ली में अनिल बलूनी के आवास पर इगास पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, किया गौ पूजन
मध्य प्रदेश : बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में छात्राओं का प्रदर्शन, वार्डन पर लगाया मंदिर जाने से रोकने का आरोप