Top News
Next Story
NewsPoint

Chittorgarh में करोड़ों के नशे के कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस ने जप्त की 11 क़्वींटल से ज्यादा अफीम

Send Push

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में नशे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस नशे के कारोबारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी नशे का कारोबार फल रहा है. इसका पता इस बात से चलता है कि यहां करोड़ों के डोडाचूरा अफीम पकड़े गए हैं. यहां दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्कर पकड़े गए हैं. इसके अलावा तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं.

नाकाबंदी में पकड़ा गया करोड़ा का अफीम

चित्तौड़गढ़ जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मिल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. पुलिस ने एक पिकअप व पायलेटिंग कर रही एक स्वीफट कार को जब्त किया है, वहीं पिकअप से 12 बोर गन और 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडाचूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. डोडाचुरा तस्कर ने पुलिस पर फायर भी किया हैं. पुलिस ने भी बचाव के लिए फायरिंग की है.

अवैध डोडाचूरा अफीम नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया है. बिजयपुर थाने के पालछा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार तेजी से आई और बेरीकेट्स से टकरा गई. इसके बाद स्वीफ्ट कार चालक मौके से भाग गया. वहीं उसके पीछे एक पीकअप वैन आई जिसमें तीन लोग सवार थे. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. तीन लोगों में से एक को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं पिकअप वैन से  55 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध करोड़ों का अफीम डोडाचूरा मिला जो करीब 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम थी.

दूसरी घटना में भी नाकाबंदी में अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर

दूसरी घटना चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चित्तौड़ी खेड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम समेत मोटर साईकिल को जब्त की है. इन दो घटनाओं के बाद यह साफ है कि चित्तौड़गढ़ में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस भले ही नाकाबंदी में तस्करों को पकड़ रही है. लेकिन यह जरूरी है कि चित्तौड़गढ़ में नशे के सरगने को पकड़ा जाए.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now