डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे पर परिवहन विभाग और डूंगरपुर पुलिस की ओर से सालभर में अलग-अलग सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे रविवार को मनाया गया। परिवहन विभाग और डूंगरपुर पुलिस की ओर से सालभर में अलग-अलग सड़क हादसों की वजह से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के अस्पताल चौराहे पर मोमबत्ती जलाई गई। वहीं, अस्पताल के वार्डों में भर्ती लोगों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया गया।
वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे पर शाम के समय पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल चौराहे पर इकट्ठे हुए। इसके बाद कैंडल जलाकर सालभर में अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में मृत लोगों की आत्मा श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, रोड एक्सीडेंट के लिए लापरवाही को सबसे बड़ी वजह बताया। अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षा नियमों की पूरी पालना करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके बाद पुलिस ओर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, एक्सीडेंट के बाद घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सभी कर्मचारियों को फूल देकर अभिनन्दन किया गया। भर्ती मरीजों ओर उनके परिजनों से भी नियमों की पालना करने की सीख दी गई। परिवहन निरीक्षण किशन तेली, यातायात प्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रवीण कलाल, हिमांशुराज सिंह, कर्मचंद बामनिया, यातायात शाखा के हितेश, रफीक मोहम्मद, अब्दुल वहाब, महिपाल सिंह, संतोष मौजूद रहे।
You may also like
Sikar केशवानंद के पांच तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
महाराष्ट्र चुनाव: जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर फायरिंग, 3 राउंड फायर कर भागे हमलावर
Bigg Boss 18 में धमाका करने आ रही हैं ये 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, घरवालों की लगेगी वाट!!
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' स्तर पर, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
सरकार का बड़ा तोहफा: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ