रंगोली से सजाए घर के दरवाजे
चहुंओर शहर रोशनी से नहा उठा। दीपक जलाकर घरों को रोशन किया। घरों के आगे कई लोगों ने सुंदर रंगोली बनाई।वहीं लोगों ने अपने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए तथा अपनों के साथ मिलकर मिठाइयां बांटी। इस मौके पर युवाओं ने शाम होने के साथ ही आतिशबाजी करते हुए दीपावली का आनंद लिया।
किया गोर्वधन पूजन
जिलेभर में शनिवार को गोवर्धन पूजन किया किया गया। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय भैंस पूजन हुआ। रात को ट्रेक्टर व बैलों की पूजा की गई।
भाईदूज आज
जिलेभर में रविवार को भाई दूज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बहने अपने भाई को घर पर खाने के लिए बुलाती है, वहीं भाई भी अपनी बहनों के लिए कपड़े व गिट लेकर जाते है। वहीं कलम दवात पूजन भी रविवार को किया जाएगा। पं. रामेश्वर शर्मा भिलवाड़ी वालों ने बताया कि कलम दवात पूजन का मुर्हूत सुबह 9.23 से 12.9 तक उसके बाद 1 बजकर 32मिनट से 2 बजकर 54 तक रहेगा।
घासभैरू की सवारी
जिलेभर में रविवार को घासभैरू की सवारी निकाली जाएगी। कई जगह बैलों से तो कई जगह ट्रैक्टर से घासभैरू की सवारी निकाली जाएगी।
गोशाला में की गोवर्धन जी की पूजा
शहर में श्रीकृष्ण गोशाला में शनिवार को मुय द्वार पर गायों के गोबर से गोवर्धन जी बनाए गए। उसके बाद शहरवासियो ने दूध, दही आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा की। उसके बाद गोवर्धन जी की परिक्रम की। समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गौशाला में दीपावली के दिन समिति के सदस्यों द्वारा गौमाताजी का मेहंदी लगाकर,छडिय़ां बांधकर सजाया गया। पूरे गौशाला परिसर को लिपकर मांडने बनाए गए व गौशाला परिसर को रोशनी से सजाया गया। गोपाष्टमी पर गौमाताओं के लिए छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समिति के दिलीप मित्तल,गौशाला संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव,पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सक्सेना,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजू जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
You may also like
Shambhu Maharaj Death Anniversary पुण्यतिथि पर जानिए कथक गुरु शंभू महाराज के बारे में मजेदार किस्से
Jamnalal Bajaj Birthday तीन बार जेल गया जो शख्स, आज उसी की वजह से चल रहा हजारों भारतीयों का घर, जन्मदिन पर जानें ऐसे शख्स की कहानी
Bharatpur देवस्थान विभाग ने 5.6 टन अन्नकूट प्रसाद वितरित किया
Shakuntala Devi Birthday जन्मदिन के मौके पर जानें उस गणितज्ञ या एस्ट्रोलॉजर की कहानी जिसने कंप्यूटर को हराया, 2013 में ही कर दी थी मोदी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा
04 नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रेम राशिफल, इन 6 राशियों को मिलेगा प्यार