डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, कुपोषण पर प्रहार और पर्यावरण को सम्मान देकर बाल दिवस और गुरु नानक देव का प्रकाश महोत्सव मनाया गया। गुरुवार को बाल दिवस पर शहर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री कॉलोनी में जिले के समाजसेवी दादा करनानी ने विद्यालय के 128 विद्यार्थियों और किसान अभिभावकों व किसान विद्यार्थियों को दो उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे - ग्राफ्टेड आम केसर, ग्राफ्टेड सीताफल, देसी आम, नींबू, कटहल, अमरूद, आंवला, जामुन, देसी सीताफल के पौधे - के साथ मौसम के अनुसार मटर-मूली, पालक, मेथी, धनिया आदि के उच्च गुणवत्ता वाले बीज वितरित किए। महिला सशक्तिकरण की दिशा में विद्यार्थियों की माताओं को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी, गर्म कपड़ों के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले स्वेटर, सत्य ब्रश, सत्य पेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल भेंट किए गए।
इस अवसर पर दादा करनानी ने बताया कि गुरु नानक जी ने समाज में अज्ञानता और अन्याय को दूर करने के लिए ज्ञान का दीपक जलाया था, इसलिए इस पर्व को 'प्रकाश पर्व' कहा जाता है। गुरु नानक देव जी के संदेशों की रोशनी आज भी लोगों को सही राह दिखाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी है, इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी के लिए हम समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों और महिलाओं को प्रेरित करते हैं। मां बच्चे की पहली गुरु होती है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की सबसे ज्यादा चिंता उसे ही करनी पड़ती है। माताओं को बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाना चाहिए और बच्चों की दिनचर्या में पोषण को शामिल करना सिखाना चाहिए। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि दादा करनानी समाज सेवा का दूसरा नाम हैं, वे शिक्षा,
पर्यावरण, कृषि और महिला सशक्तिकरण में नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को प्रेरित करते हैं। कृषि पर्यवेक्षक यतिका तंबोली ने आदिवासी किसान परिवारों और सभी विद्यार्थियों को फलदार वृक्ष पौधों और सब्जियों की वैज्ञानिक विधियों के बारे में बताया। पौधों को लगाने की विधि, पौधों की देखभाल, देखभाल, फलों और हरी सब्जियों के उपयोग, भोजन में पोषक तत्व, विटामिन और अन्य गुणों की मौजूदगी के कारण बीमारियों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मदरसा शास्त्री कॉलोनी के प्रधानाचार्य जनाब अब्दुल कारी एवं रेखा राठौर की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधानाचार्य आशा डामोर एवं उप संस्था प्रधानाचार्य इंदिरा व्यास के कुशल प्रबंधन एवं नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर रंजना जोशी, भंवर कुंवर झाला, प्रेमलता जैन, आशा यादव सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
You may also like
'भारत के खिलाफ जिहाद करता हूं...' पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के महान कप्तान ने दिखाई अपनी ISI वाली सोच
Gold Price: 5000 रुपए से ज्यादा गिर गई है सोने की कीमत, अभी बहुत ही सस्ता मिल जाएगा सोना
Churu समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू करने की मांग
Churu स्कूल में आरजेएस में चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
हफ्ते में 80 घंटे काम और हाई IQ, जानें DOGE जॉब के लिए एलन मस्क को कैसे लोग चाहिए