Top News
Next Story
NewsPoint

Jhalawar आठ दिन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 665 यात्री

Send Push

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक में झालावाड़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में कुल 665 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए।कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दिनों से झालावाड़ जिले के अकलेरा आने जाने वाली लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसके चलते एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक में झालावाड़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में कुल 665 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे रेलवे ने कुल 1 लाख 91 हजार 2 सौ 50 रुपए का जुर्माना वसूला।

आठ दिनों में इस सवारी गाड़ी में 14 नवम्बर को सर्वाधिक 122 मामले बिना टिकट के पकड़े। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्रियों को पुराने अनारक्षित टिकट पर बार-बार यात्रा करने और बीते दिनों के पुराने तिथि के ऑनलाइन जनरल टिकट पर यात्रा के मामले पकड़े गए। रेलवे ने इस अभियान से नई-नई फर्जी तरीकों से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now