झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक में झालावाड़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में कुल 665 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए।कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दिनों से झालावाड़ जिले के अकलेरा आने जाने वाली लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसके चलते एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक में झालावाड़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में कुल 665 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे रेलवे ने कुल 1 लाख 91 हजार 2 सौ 50 रुपए का जुर्माना वसूला।
आठ दिनों में इस सवारी गाड़ी में 14 नवम्बर को सर्वाधिक 122 मामले बिना टिकट के पकड़े। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्रियों को पुराने अनारक्षित टिकट पर बार-बार यात्रा करने और बीते दिनों के पुराने तिथि के ऑनलाइन जनरल टिकट पर यात्रा के मामले पकड़े गए। रेलवे ने इस अभियान से नई-नई फर्जी तरीकों से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
You may also like
राशिफल 20 नवंबर 2024: जानें आज का दिन किन राशियों के लिए होगा शुभ
Dausa प्रदर्शन के आधार पर मेरिट के आधार पर 18 खिलाड़ियों का चयन
होंडा एक्टिवा 7जी: 70 किमी/लीटर की माइलेज, दमदार फीचर्स और हैरान करने वाली कीमत
Mystery : रात में AC चलाकर सोया था पूरा परिवार, सुबह उठते ही मच गया मातम…….
What do naked female Naga Sadhus do during their periods? Know here