चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ शहर के पॉश इलाके में स्थित एक अज्ञात होटल में पुलिस ने कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल संचालक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनों महिलाएं चित्तौड़गढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं होटल संचालक रेलवे का रिटायर्ड अधिकारी है। पुलिस ने देर रात पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का है। डीएसपी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास आदर्श नगर कॉलोनी से काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि वहां स्थित एक होटल में कुछ महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है।
कॉलोनीवासियों की लगातार शिकायत पर एक टीम गठित की गई और मंगलवार देर शाम टीम होटल के बाहर पहुंच गई। होटल पर छापा मारने से पहले एक प्राइवेट आदमी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसका इशारा मिलते ही पुलिस होटल के अंदर भी गई और छापा मारा। डीएसपी चौधरी ने बताया कि बोगस ग्राहक को होटल संचालक रामावतार मीना की ओर से पैसों के बदले महिलाएं उपलब्ध कराने का ऑफर मिला था। बोगस ग्राहक से इशारा मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं का वर्तमान पता चित्तौड़गढ़ जिले का है। एक महिला आकोला की है, जो वर्तमान में गंगरार में रह रही है, दूसरी महिला बड़ीसादड़ी की है, जो वर्तमान में चित्तौड़ शहर में रह रही है और तीसरी महिला भीलवाड़ा की है, जो वर्तमान में रामदेवजी का चंदेरिया में रह रही है।
You may also like
चुनाव आयोग ने राजस्थान आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को ड्यूटी में लापरवाही के कारण किया सस्पेंड
हत्याकांड में 3 अपराधी गिरफ्तार ,भाई के शादी रचाने पर लड़की के भाई ने की थी हत्या
केदारनाथ उपनिर्वाचन : लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश
वीके पॉल करेंगे 43वें आईआईटीएफ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.73 फीसदी मतदान