कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में डेंगू के चलते हर साल कई केस सामने आते है। मौतों का आंकडा भी बढ़ता है। हालांकि इस बार डेंगू से रोकथाम को लेकर पहले से ही चिकित्सा विभाग सर्वे और एंटी लार्वा दवा का छिडकाव कर रहा है। शहर में चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे कर रही है। अलग अलग इलाकों में सर्वे किया जा रहा है।
डेंगू को हराना है अभियान भी कोटा में चल रहा है। इसके तहत चिकित्सा विभाग की 610 टीमों ने 10736 घरों का सर्वे किया। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि अभियान में मच्छर जनित डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा और जागरूकता गतिविधियां की गई। टीमों ने घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिण्डे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच की। कूलर, टंकियों आदि जल पात्रों मे लार्वा रोधी टेमीफॉस डालकर उपचारित किया गया। लार्वा पाए गए 172 कंटेनरों को उपचारित किया, 792 कटेंनरों को खाली करवाया।
विभिन्न जल भराव वाले स्थानों पर एमएलओ भी डाला गया। टीमों ने लार्वा मिलने पर 28 मकान मालिकों को मौके पर नोटिस देकर आगाह किया। इस दौरान बुखार के 116 संदिग्धों की ब्लड स्लाईड भी बनाई गई। 568 कमरों में पायरेथ्रम का छिड़काव भी किया गया। आमजन को बचाव-रोकथाम के उपाय बताए और जागरूकता के पम्फलेट वितरित किए व पोस्टर, स्टीकर चस्पा किए।
You may also like
अमेरिकी चुनाव: कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति, क्या है इलेक्टोरल वोट सिस्टम?
उदयपुर के “बाऊजी” को राष्ट्रपति का आदिवासी सेवा सम्मान: जगदीश प्रसाद जोशी का हुआ भव्य अभिनंदन
चार वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी…ICC का बड़ा ऐलान, क्रिकेट फैंस हो जाएंगे खुश
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है डाला छठ