सिरोही न्यूज़ डेस्क, मेरा नाम अनिल है और मैं एसपी ऑफिस का कर्मचारी हूं। सुबह एसपी ऑफिस आ जाना। बार-बार कॉल कर धमकाया और गाड़ी में डालकर थाने ले जाने की धमकी दी। 6 लाख रुपए मांगे। 6 घंटे तक कॉल कर टॉर्चर किया। पीड़ित ने जब पुलिस को शिकायत की तो पता चला धमकी देने वाला उसका बेटा ही है। मामला सिरोही के बरलूट इलाके का सोमवार का है।
एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि बरलूट निवासी मोहन पुरोहित (60) के पास सोमवार शाम 7:30 से रात 1:30 बजे तक लगातार कॉल आए। कॉल करने वाला आरोपी उसका ही बेटा सतीश पुरोहित (35) निकला। युवक ने अपने आप को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया था। बेटे ने पिता को कॉल करके धमकी देकर 6 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर डराया।
पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो वह नंबर सतीश का निकला। युवक को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
You may also like
₹1444 में फ्लाइट टिकट्स बुक करें – जानें कैसे करें बुकिंग
गाजियाबाद में GRAP-2 की पाबंदियां लागू, फिर भी आखिर क्यों जहरीली हो रही हवा
प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड, शाह और नड्डा महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार
अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, आया दो अलग नंबर से देर रात कॉल, मांगी 50 लाख की रंगदारी
क्रेडिट कार्ड के नए नियम: 15 नवंबर से लागू होंगे बदलाव