जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर केन्द्र सरकार की ओर से संचालित खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं राज्य में खाद्य विभाग के अफसरों की लापरवाही से गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। डिपो से गेहूं का उठाव समय पर न होने से हर साल हजारों क्विंटल गेहूं लैप्स और गायब हो जाता है। वर्ष 2019 से अब तक 2.73 लाख मीट्रिक टन गरीबों के हक का गेहूं लैप्स हो गया है।राज्य में 4.40 करोड़ लाभार्थियों के लिए हर महीने 2.30 लाख मीट्रिक टन गेहूं का वितरण होता है। पिछले छह वर्ष में 2.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं लैप्स हो गया, जो योजना के लाभार्थियों को एक महीने के लिए पर्याप्त होता। रसद अधिकारियों के अनुसार, जिला नागरिक आपूर्ति प्रबंधकों से गेहूं परिवहन का काम लेकर जिला रसद अधिकारियों को देने से व्यवस्था बेपटरी हुई है। जनवरी से अब तक 68 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाव नहीं हो सका और लैप्स हो गया। यदि उठाव और परिवहन व्यवस्था में सुधार नहीं होता, तो दिसंबर में भी ऐसी ही स्थिति रहने की आशंका है। नवंबर में ही 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं लैप्स हो गया।
वित्तीय वर्ष गेहूं मीट्रिक टन में
2018-19 54,489
2019-20 50,115
2020-21 20,212
2021-22 37,493
2022-23 31,000
2023-24 79,969
जयपुर: 27 हजार किलो गेहूं गायब- जयपुर जिले में भी स्थिति खराब है। हजारों क्विंटल गेहूं डीलर तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में गायब हो गया। इस साल जुलाई से अक्टूबर तक 27 हजार किलो गेहूं राशन की दुकानों तक नहीं पहुंचा। नवंबर में 73 हजार क्विंटल गेहूं लैप्स हो गया।गेहूं का उठाव नहीं होने से गरीबों का हक लैप्स हो रहा है। उठाव और परिवहन में पारदर्शिता के लिए कुछ बदलाव किए हैं, एक-दो महीने में परिणाम सामने आएंगे।
You may also like
RBI ने इन दो बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या आपका भी है इनमें खाता?
2000 रुपये के नोट पर RBI का नया अपडेट, जानिए क्यों लोग रोके हुए हैं ₹6970 करोड़
अमेरिका में आने लगे रुझान, फिलहाल हैरिस से ट्रंप आगे
रग्बी विश्व कप क्वालीफायर 2027 ; नामीबिया ने स्थानीय कोचिंग टीम नियुक्त की
मनोज तिवारी ने दी शारदा सिन्हा के परिजनों को सांत्वना, कल्पना पटवारी ने कहा- कभी नहीं भरेगी उनकी जगह