Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar ऐतिहासिक मोती डूंगरी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  शहर का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मोती डूंगरी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बड़ता जा रहा है। मोती डूंगरी के सबसे ऊपरी हिस्से पर स्थित हनुमान मंदिर व मजार के सामने तिरंगा झंडे के पीछे स्थित खाली जगह पर शाम को शराबी एकत्रित होने लग जाते है। रात भर इनकी शराब पार्टी चलती रहती है। इससे यहां बड़ी मात्रा में शराब व पानी की खाली बोतले, डिस्पोजल गिलास, नमकीन के पाउच और नशे की सामग्री बिखरी पड़ी रहती है।

image

सुबह शहरवासियों को मॉर्निंग वाक करते समय इनसे रूबरू होना पड़ता है। लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन व यूआईटी को शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि यहां यूआईटी की तरफ से ग्रीन पार्क बनाना प्रस्तावित है। पहले यहां पुलिस प्रशासन ने तीन पुलिसकर्मी लगा रखे थे और पुलिस जाब्ता भी राउंड काटता था। इससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लग गई थी। मगर पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों का हटा दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को दुबारा पत्र लिखेंगे। यूआईटी ने नीचे पार्क में गार्ड लगा रखे है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now